एनजीटी के आदेश के बाद जांच दल गठित, अब रुकेगा रेत का अवैध उत्खनन मध्यप्रदेशमुख्य समाचारहरदा By Mohan Gurjar Last updated Aug 31, 2023 273 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें हरदा। लंबे समय बाद अब अवैध उत्खनन नर्मदा नदी के तटों पर रुकेगा। इसके लिए अब राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी सेंट्रल जोन भोपाल) ने नर्मदा तटों पर अवैध निर्माण तथा नर्मदा के दोनों तटों पर बाढ़ क्षेत्र सीमांकन करने के आदेश के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कार्यवाही हेतु अधिकारी दल गठित किया है।आदेशानुसार डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनिटरिंग एंड प्लानिंग कमिटी के अध्यक्ष जिपं सीईओ होंगे। इसमें सदस्य वन मंडल अधिकारी, अपर कलेक्टर, खनिज अधिकारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन यांत्रिक जल संसाधन विभाग, उपसंचालक कृषि, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को शामिल किया गया है ।उन्होंने बताया कि इसी तरह सब डिवीजन और तहसील स्तर पर भी समिति बनाई है। इसमें सदस्य वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद पंचायत मुख्य कार्यकाल अधिकारी, तहसीलदार तथा जिला खनिज अधिकारी सबडिवीजन कमेटी में संयोजक होंगे, जबकि जिला स्तरीय कमेटी में सदस्य सचिव के रूप में शामिल होगे। 273 Share