ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स...

MP big NEWS: मुख्यमंत्रीजी, मांधाता विधानसभा क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कीजिये – विधायक नारायण पटेल

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल खंडवा। मांधाता। मध्यप्रदेश के कई जिलों में किसानो की फसलों पर संकट मंडरा रहा है। खेतो में खड़ी फसल को पानी का इंतजार है लेकिन पानी नहीं गिर रहा।खंडवा जिले किसानो ने बीते दिनो कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अल्प वर्षा से खराब हो रही फसल का सर्वे कराने की मांग की थी। क्षेत्र के किसानो की समस्या को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए। उनके दुख दर्द का देखते हुए। सबसे पहले मांधाता विधायक नारायण पटेल ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा। और विधानसभा क्षेत्र को सुखा ग्रस्त घोषित कर सर्वे कराकर किसानो को मुआवजा राशि देने की मांग की। मध्य प्रदेश के हरदा नर्मदा पुरम , देवास, सीहोर सहित कई जिलों में किसानो की फसल खराब हो गई। किसानो के चेहरे पर चिंता की लकीर दिख रही है। अब देखना होगा। की अन्य जिले के विधायक और कृषि मंत्री कमल पटेल किसानो की इस जायज मांग को लेकर कब तक सर्वे कराकर मुहावजा राशि दिलवाते है।

- Install Android App -

मांधाता विधायक ने क्या लिखा पत्र में।

श्री शिवराज सिंह चौहान जी, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, म.प्र. शासन, भोपाल

विषय :- विधानसभा क्षेत्र मांधाता में अल्प वर्षा के कारण सर्वे कराकर सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाकर किसानो को उचित मुआवजा प्रदान करने बाबत्।

आदरणीय जी,

उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि खंडवा जिले में इस वर्ष औसत वर्षा से कम वर्षा, हुई है फलस्वरूप सिंचाई जल के अभाव में फसले नष्ट होने के कगार पर है। खरीफ फसलो का उत्पादन मुख्यत: वर्षा जल पर ही निर्भर होता है, वर्तमान परिदृष्य से ऐसा प्रतीत होता है की सम्भवत: अब और वर्षा नही होगी। सूखाग्रस्त स्थिति के कारण किसानो पर कृषि ऋण का अतिरिक्त भार पड़ेगा । इस हेतु मेरे विधानसभा क्षेत्र मांधाता की तहसील किल्लौद – पुनासा एवं तहसील हरसूद छैगांव माखन में स्थित मेरे विधानसभा क्षेत्र मांधाता के सम्पूर्ण ग्रामो को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किए जाने सम्बंधी अनुरोध है ।

अतः माननीय जी से अनुरोध है कि उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मांधाता विधानसभा क्षेत्र की तहसील किल्लौद पुनासा एवं तहसील हरसूद छैगांव माखन में स्थित मेरे विधानसभा क्षेत्र मांधाता के सम्पूर्ण ग्रामो को नियमानुसार सर्वे कराकर सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किए जाने तथा उचित मुआवजा राशि प्रदान करने की कृपा कीजिएगा ।

/// सादर///

भवदीय

(नारायण पटेल)