ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Harda big news: नेशनल हाइवे 59 पर मकान में जा घुसा ट्राला, लाखो का नुकसान, देर रात की घटना

हरदा। हरदा शहरी क्षेत्र अंतर्गत उड़ा में नेशनल हाइवे पर बीती रात एक तेज रफ्तार ट्राला सड़क किनारे किसान उमाशंकर दूंगाया के मकान में जा घुसा। ट्राला टिमरनी से हरदा की ओर आ रहा था। इस हादसे में किसान का लाखो रुपए का नुकसान हुआ है। मकान के बाहर लोहे का गेट, बाउंड्री वाल की दीवार और एक कुआं ट्राले की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई। किसान का पूरा परिवार वही रहता है। किसान उमाशंकर दूंगाया ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया की लाखो रुपए का नुकसान हुआ है। मौके पर हुए नुकसान से अंदाजा लगाया जा सकता है की ड्राइवर कितनी तेज गति से वाहन चला रहा होगा। घटना रात ढाई बजे की बताई जा रही है। मौके की नजाकत को देखते हुए ड्राइवर ने डायल 100 को फोन कर थाने चला गया। किसान ने नुकसान की भरपाई   व कार्यवाही की मांग की । पुलिस जांच में जुटी हुई है।