Bajaj Platina 110 ABS : बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) देश में आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने वाली प्रमुख कम्पनी बन गयी है ! इसके पास एक से बढ़कर एक बाइक मौजूद है कंपनी के पास में एक बाइक बजाज प्लेटिना ( Bajaj Platina 110 ABS ) भी है जो अपनी बेहतरीन रेंज के लिए जानी जाती है यह बाइक अपने सेगमेंट की एकमात्र Anti Lock Braking System वाली बाइक है जो कम बजट में बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है ! ऐसे में आइए जानते है इस बाइक के फीचर्स और माइलेज से जुडी जानकारी जान लेते है !
Bajaj Platina 110 ABS
बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) बाइक बजाज प्लेटिना की कीमत की बात करे तो इसके टॉप वेरिएंट की शुरूआती कीमत 72,224 रुपये है ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 88,058 रूपये तक हो जाती है ! बाइक बजाज प्लेटिना ( बजाज Platina 110 ABS ) इसके अलावा आप इस बाइक को केश पेमेंट के जरिए भी खरीद सकते है आपको बता दे, इसके लिए 88 हजार रूपये रूपये का बनाना होगा और गर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप 8 हजार रूपये तक देने होंगे !
जानिए बजाज Platina 110 ABS Finance Plan
बाइक बजाज प्लेटिना ( Bajaj Platina 110 ABS ) प्लान की बात की बात करे तो इसे खरीदने के लिए आपको 8 हजार रूपये का डाउन पेमेंट देना होगा इसके साथ आप मंथली EMI भी भर सकते है और ऑनलाइन फाइंनेस की बात करे तो 9.7 % वार्षिक ब्याज की दर से 80,058 रुपये का लोन ले सकते है ! इसके बाद में आपको 3 साल की अवधि के लिए हर महीने 2,572 रुपये की मंथली EMI के रूप में देने होंगे !
Bajaj Platina 110 ABS इंजन
बाइक बजाज प्लेटिना ( बजाज Platina 110 ABS ) में आपको 115.45 cc single cylinder का इंजन दिया गया है जो 8.60 ps की अधिकतम पॉवर और 9.81 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है इसमें आपको 4 speed gearbox का विकल्प भी दिया गया है !
बजाज Platina 110 एबीएस के माइलेज की बात करे तो यह 84 किलोमीटर की माइलेज देती है और यह ARAI द्वारा प्रमाणित है इसके अलावा इसमें आपको ब्रैकिंग सिस्टम मिल जाता है ! इसके Disc brake in front wheel and drum brake in rear wheel का सिस्टम दिया गया है जिसके साथ बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) मिलता है !