मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दमोह| जिले के कुम्हारी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक इमरान खान की दमोह कटनी मार्ग पर सड़क हादसे में शनिवार की रात मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पता चला है कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।प्रधान आरक्षक इमरान खान 35 वर्ष कुम्हारी से वाहन की चालानी कार्रवाई की राशि जमा करने के लिए बाइक से शनिवार की शाम दमोह आ रहा थे। बताया जाता है कि वाहन चलाते समय उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। रात लगभग 8:00 बजे दमोह कटनी टोल प्लाजा के आगे हुई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि प्रधान आरक्षक इमरान गाना गाने के शौकीन थे और अधिकारियों की विदाई के समय उनके द्वारा गीत भी गाए गए थे। हाल ही में उन्हें आरक्षक से पदोन्नत कर प्रधान आरक्षक बनाया था। उनकी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुम्हारी पुलिस थाना में पद स्थापना की गई थी।
सागर जिले के देवरी निवासी इमरान खान के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां भी हैं। 3 माह पहले ही उनकी पत्नी का भी संविदा शिक्षक वर्ग 3 में चयन हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा तथा एसडीओ की हटा नितेश पटेल ,रक्षित निरीक्षक हेमंत तथा हिंडोरिया टीआई महेंद्र सिंह जगेत घटनास्थल पर पहुंच गए थे।