ब्रेकिंग
डेढ़ साल पहले जिस महिला का हुआ था मर्डर वो जिंदा घर लौटी ,परिजन कर चुके थे  अंतिम संस्कार,  महिला की ... हरदा जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित: नलकूप व हेण्डपम्प खनन के लिये अब लेना होगी अनुमति हरदा: पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना प्रभावित परिवारों को एनजीटी के आदेश अनुसार किया गया भुगतान:  13 मृतकों... नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा की सुश्री शीतल भलावी मुख्य नगरपालिका अधिकारी का निंदा प्रस्ताव पारित, स... Navodaya Class 6th Result 2025: तुरंत चेक करें अपना नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं का रिजल्ट, ये है डायरे... Ladli Behna Yojana 3.0: मध्य प्रदेश सरकार जल्द शुरू कर सकती है लाडली बहना योजना का तीसरा चरण, वंचित ... पत्रकारों से पुलिस नहीं पूछ सकती उनके सूत्र – SC हत्या के आरोपियों को पुलिस ने महज 6 घंटे में किया गिरफ्तार लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

नगरपरिषद रहटगांव में शामिल नहीं होना चाहती दो ग्राम पंचायत, जिला कलेक्टर को सौप चुके ज्ञापन

हरदा रहटगांव : नगर परिषद रहटगांव बनने जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा जाहिर सूचना के माध्यम से दावा आपत्ति के लिए बीते दिनो सूचना चस्पा कर अखबारों में प्रकाशित किया गया था। उसके बाद ग्राम पंचायत दूध कच्छ कला और ग्राम कासरनी के ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगो ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। ये लोग नगर परिषद में शामिल नहीं होना चाहते। उनका कहना है। की जो गांव रहटगांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर है उनको छोड़कर 5 से 6 किलोमीटर दूर हमारी ग्राम पंचायत को जोड़ा जा रहा है। इन लोगो का यह भी कहना है की हम ग्राम पंचायत के कार्यों से ही संतुष्ट है। नही जुड़ना चाहते।

बीते कल ग्राम पंचायत दूधकच्छकलाँ के ग्रामवासियों द्वारा एकत्रित होकर हरदा कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा को नगर परिषद रहटगांव मे ग्राम पंचायत को शामिल न किए जाने के संबंध मे ज्ञापन सौंपकर आपत्ति दर्ज कराई । इसके एक दिन पूर्व कासरनी के भी ग्रामीणों ने लिखित शिकायत आवेदन दिया था।

ग्रामवासी दुधकच्छ कलॉ के ग्रामीणों का कहना है की ग्राम पंचायत ने पूर्व मे अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष पत्र क्रमांक 2868 दिनांक 01/09/2023 ग्राम पंचायत दूधकच्छकलाँ के द्वारा नगर परिषद रहटगांव मे शामिल किए जाने को लेकर असहमती दर्ज कारवाई थी। जिसके बाद भी हमारे ग्राम पंचायत दुधकच्छ को नगर परिषद रहटगांव में शामिल किया जा रहा है।

- Install Android App -

समस्त ग्रामवासियों ने दिनांक 11.09.2023 को ग्राम सभा रखी गई जिसमे ग्राम के लोगो के द्वारा नगर परिषद रहटगाँव में शामिल न होने को लेकर एक राय होते हुए ग्रामसभा मे प्रस्ताव पारित करते हुए ग्राम पंचायत दूधकच्छकलाँ यथावत रखने का प्रस्ताव पारित किया।

ग्रामवासियों ने कहा कि ग्राम दूधकच्छकलाँ से रहटगाँव की दूरी लगभग 7 कि.मी. है। जबकि रहटगांव के आस पास ऐसे अन्य कई ग्राम हैं जो 3-4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं परंतु उन ग्रामों को न जोड़ते हुए ग्राम दूधकच्छकलाँ को जोड़ा जाना हम समस्त ग्रामवासियों के लिए परेशानी बन जाएगी हम समस्त ग्रामवासी हमारी ग्रामपंचायत के कार्यों से पूर्ण संतुष्ट हैं हमारे समस्त ग्रामवासियों के कार्य ग्रामपंचायत मे हो जाते हैं जो नगर परिषद जुडने रहटगांव जाना पड़ेगा। ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से उनके ग्राम पंचायत दूधकच्छकलाँ को रहटगांव नगर परिषद मे न जोड़े जाने की मांग की हैं।

ग्राम कालपी व ग्राम खमगांव रहटगांव से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर हैं जिन्हे नगर परिषद रहटगांव नहीं जोड़ा जा रहा हैं

ग्रामवासियों द्वारा प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम आने वाले चुनावों मे चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया का बहिष्कार करेंगे । ज्ञापन के दौरान राजेन्द्र, संदीप, राहुल, सत्यनारायण, गणेश, तुलसीराम ,रामदयाल, अमरदास, ग्यारासराम, मोहनपान, अनुगृह प्रताप सिंह तोमर, मोहन सिंह निकुम, सुधीर सिंह , राजू सिंह, रोहन सिंह , नयन निकुम , तेजपाल सिंह, जयदीप सिंह , हरिओम सुनील भलावी, शंकर कहार, भीमसिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे ।