ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

हरदा बड़ी खबर: हरदा जिले में चारो ओर पानी ही पानी, कई पुल पुलिया के उपर 4 से 5 फिट तक बह रहा पानी, जिले में क्या है वर्षा की स्थिति, देखे पूरी खबर

हरदा / जिले में गत चौबीस घंटों में 205.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 1019.8 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 168.5 मि.मी., टिमरनी में 162.4 मि.मी., खिरकिया में 204.0 मि.मी. व रहटगांव में 268.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 1047.3 मि.मी., टिमरनी में 1040.0 मि.मी., खिरकिया में 1041.5 मि.मी. व रहटगांव में 950.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 16 सितम्बर तक 1361.0 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 16 सितम्बर तक हरदा तहसील में 1320.2 मि.मी., टिमरनी में 1585.6 मि.मी., खिरकिया में 1177.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।

इधर जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी जगह आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है। पुल पुलिया के उपर पुलिस जवान ग्राम कोटवार तैनात है। वही ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में नगर ग्राम रक्षा समिति के सदस्य भी खड़े हुए है।

जिले में क्या स्थिति है। पुल पुलिया रपटो की

1. तहसील हरदा के हरदा खंडवा मार्ग में अजनाल नदी के पुल के ऊपर से | पानी होने के कारण मार्ग अवरुद्ध है।

1. तहसील टिमरनी के ग्राम छिदगांवमेल गंजाल पुल पर पानी होने से रास्ता अवरुद्ध व टिमरनी एवं भायली के रपटे पर पानी होने से यस्ता अवरुद्ध है।

2. तहसील टिमरनी के ग्राम भवरास बिल्लौद मार्ग स्पटे पर पानी से अवरुद्ध हैं।

3. तहसील टिमरनी के ग्राम वारखेडा निमाचाखुर्द, बरकला के रपटे पर पानी
होने से रास्ता अवरुद्ध है।

4. तहसील टिमरनी के ग्राम अहलवाडा पोखरनी, राजपुरा मार्ग स्पटे पर पानी होने से रास्ता अवरुद्ध है।

5. तहसील टिमरनी के ग्राम कावडी गोदड़ी के रपटे पर पानी होने से मार्ग अवरुद्ध है।

1. तहसील खिरकिया के ग्राम मांदला के पास रोड़ पर पुल के ऊपर से पानी जा रहा है। मार्ग अवरुद्ध है।

1. तहसील सिराली में सिराली से महेंद्रगाँव घोघई नदी पुल पर 2 से 3 फिट पानी बढ़ रहा है वर्तमान में आवागमन बंद है।

- Install Android App -

2. तहसील सिराली के ग्राम आमासेल एवं दीपगांव के बीच नदी पर 4 से 5 फिट पानी बह रहा है वतर्मान में आवागमन बंद हैं।

3. तहसील सिराली के ग्राम पहटकला नदी के पुल पर 4 फिट पानी बह रहा है
वर्तमान में आवागमन बंद है।

4. तहसील सिराली के ग्राम फोकटपुरा निचली बस्ती में बाढ़ का पानी आने से घरो को खाली कराया जा रहा है।

5. तहसील सिराली के ग्राम महेंद्रगाँव से दुलिया के बीच नदी के पुल पर 4 से फिट पानी बह रहा है वर्तमान में आवागमन बंद है।

1. तहसील हंडिया के ग्राम गांगियाखेडी एवं घोड़ाकुंड के पुल पर पानी होने से मार्ग अवरुद्ध है।

1. तहसील रहटगांव के ग्राम दूधकच्छ कलां पुल पर पानी होने से मार्ग बंद है।