आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म, जान बचाकर भागी युवती, पीड़िता के साथ हिंदू संगठन पहुंचे थाने,FIR दर्ज
काटाफोड़: एक आदिवासी युवती को नगर के एक मुस्लिम युवक शाहरुख अली पिता जफर अली डरा धमका कर गुरुवार को अपने साथ लेकर जा रहा था। इसी दौरान लड़की युवक के चंगुल से छूटकर हरसूद थाने में गई, हरसूद पुलिस द्वारा लड़की के परिजनों को सूचित किया गया। उसके बाद लड़की ने अपने परिजनों ओर हिन्दू संगठनों के लोगे के साथ कांटाफोड़ थाने पहुंचकर रिपार्ट दर्ज की।
रिपोर्ट में लड़की ने बताया कि में शाहरुख अली को 2 माह पहले से जानती हूं। शाहरूख मिस्त्री का काम करता है, मजदूरी करने वो मेरे घर आता रहता था। 14 सितंबर को 10 बजे शाहरुख ने मुझे मजदूरी के काम के बहाने बस स्टैंड पर बुलाया ओर कहने लगा कि मेरे साथ घूमने चल, मुझे तुझसे शादी करनी है। मेने मना करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। कहने लगा कि तुझे बदनाम कर दूंगा। मैं डरकर उसके साथ बस में बैठ गई, युवक मुझे सतवास होते हुए हरसूद खंडवा लेकर गया। जहा से युवक के चंगुल से छूटकर हरसूद थाना पंहुची। वहां से मेरे परिजनों को जानकारी दी गई। वो मुझे वहां लेने पंहुचे। शाहरूख ने इससे पूर्व में कई बार बेकलिया के जंगल में मेरे साथ दुष्कर्म किया। शाहरूख मुझे अच्छी तरह से जानता था कि मैं आदिवासी समाज से हूं उसके बाद मुझे शादी करने का झांसा दिया एवं दबाव बनाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। जानकारी के बाद बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोग कांटाफोड़ थाने पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। इसके बाद युवक पर धारा 366, 506, एसटी एससी एक्ट 3(2), 376 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया एवं युवती को मेडिकल के लिए कन्नौद भेजा गया।