ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

PM Vishwakarma Yojana : सरकार बिना किसी गारंटी के देगी 3 लाख तक का लोन, जल्द करें आवेदन

PM Vishwakarma Yojana : आज देश में विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया है और कहा कि विश्वकर्मा जयंती पारंपरिक करीगरों और शिल्पकारों को समर्पित है। काफी सारे विश्वकर्मा भाई-बहनों से बात करने की इसी कारण से ही वह कार्यक्रम के लिए लेट हो गए हैं। हाथ के हुनर और औजारों और हाथ से काम करने वाले लोगों के लिए विश्वकर्मा स्कीम उम्मीद की नई किरण बनकर आई है।

PM Vishwakarma Yojana

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल बनाने में विश्वकर्मा स्कीम एक जरुरी भुमिका अदा करेगी। जैसे ही शरीर में रीड़ की हड्डी होती है वैसे ही सामाजिक जीवन में विश्वकर्मा साथियों की अहम भूमिका होती है। इसके बिना रोजमर्रा के जीवन में ये कल्पना करना काफी कठिन है। जैसे कि फ्रिज के दौर में भी लोग मटके और सुराही का पानी पीना पसंद करते हैं ये लोगों के समय की मांग है कि इन साथियों को पहचान और सपोर्ट दी जा सके।

- Install Android App -

बिना किसी गारंटी के मिलेगा 3 लाख तक का लोन

वहीं विश्वकर्मा स्कीम के द्वारा सभी साथियों को ट्रेनिंग देने पर काफी जोर दिया गया है। ट्रेनिंग के समय हर रोज 500 रुपये का भत्ता सरकार की ओर से सभी साथी को दिया जाएगा। वहीं नए टूल के लिए 15,000 रुपये दिए जाएंगे। समान की ब्रांडिंग में भी सरकार लोगों की मदद करेगी। इसके बदले में सरकार ये चाहती है आप उसी दुकान से सौदा करें जो कि जीएसटी रजिस्टर्ड हो।

PM Vishwakarma Yojana

इसके बाद पीएम ने कहा कि सरकार बिना किसी गारंटी के कारोबार को शुरु करने के लिए लोगों को पैसा भी देगी। जिसमें सरकार लोगों को 3 लाख रुपये तक का लोन भी देगी और इसका ब्याज भी काफी होगा। नए टूल लेने पर पहली बार एक लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इसको चुकाने के बाद 2 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।