ब्रेकिंग
टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़ हंडिया: बैकवाटर क्षेत्र भैंसवाड़ा में नाले में वनरक्षक की डूबने से हुई मौत बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना...

LIC Policy : महिलाओं के लिए बहुत खास हैं ये एलआईसी स्कीम, एक मुश्त मिल रहा छप्परफाड़ पैसा, जानें

LIC Policy : सरकार की तरफ से अब कई ऐसी धाकड़ स्कीम की शुरुआत की गई है जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है। अगर आपके पास कोई काम नहीं तो फिर अब मौज आने वाली है, क्योंकि एलआईसी की ओर से धाकड़ स्कीम का आगाज किया गया है। एलआईसी की बेहतरीन स्कीम में गिने जाने वाली आधार शिला योजना शुरू की गई है, जिससे जुड़ने के लिए आपको कुच जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

LIC Policy

यह स्कीम महिलाओं के लिए शुरू की गई है, जो हर किसी को अमीर बनाने का काम कर रही है। स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको मोटी रकम मिलेगी, जिसके लिए कई जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। आप स्कीम से जुड़कर अमीर बन सकते हैं, जिसके लिए कई जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

आधार शिला स्कीम से जुड़ी जरूरी बातों

- Install Android App -

केंद्र सरकार की संस्था एलआईसी आधार शिला स्कीम लोगों का दिल जीतने का काम कर रही है। एलआईसी की स्कीम से जुड़ने के लिए महिला की मिनिमम आयु 8 साल और मैक्सिमम 55 साल होना जरूरी है। आपने तनिक भी मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा। आयकर अधिनियम के सेक्शन 80सी के तहत कर में डिस्काउंट प्रदान किया जाता है।

इसके साथ ही 15 दिन का फ्री लुक पीरियड भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही निवेश के तीन साल बाद लोन के लिए अप्लाई करने का काम कर सकते हैं। एलआईसी स्कीम की मैच्योरिटी के पहले निवेशक की मौत हो जाती है तो पॉलिसी का फायदा लाभ नॉमिनी और परिवार को आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा दुर्घटना बेनेफिट्स भी देने का काम किया जाता है। वहीं, पॉलिसी की समय सीमा 10 साल से लेकर 20 साल तक निर्धारित की गई है।

जानिए क्या है कैलकुलेशन

एलआईसी की आधार शिला स्कीम लोगों का दिल जीतने का काम कर रही है। कोई भी महिला 30 साल की ईयप में 20 साल के लिए पॉलिसी में निवेश करती है तो उसे सालाना स्कीम में 21, 918 रुपये जमा करने की जरूरत होती है। इस हिसाब से प्रति मंथली 1834 रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी। इस हिसा से प्रतिदिन 60 रुपये की बचत करने की जरूरत होगी। वहीं, 7 ,94,000 रुपये मिलते हैं, जिसमें से निवेशकों की जमा राशि 4, 29, 392 रुपये का लाभ मिल रहा है।