ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Police News : सट्टेबाजों से 23 लाख रुपये की वसूली मामले में कैमरे में दिखा भिंड का सिपाही गिरफ्तार कर पूछताछ जारी

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर | सिरोल इलाके में स्थित एमके सिटी में फ्लैट नंबर 105 में दरोगा मुकुल सिंह यादव, प्रधान आरक्षक विकास तोमर और आरक्षक राहुल यादव ने पन्द्रह लोगों को पकड़ा था। यहां से 31 मोबाइल और लैपटाप बरामद हुए थे। यहां जो सट्टेबाज पकड़े गए थे, उनके दो बैंक खातों से पुलिसकर्मियों ने 23.15 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे। जबकि 10 हजार रुपये नकद छीन लिए। दो मोबाइल भी पुलिसकर्मी ले गए थे। इन्हीं मोबाइल के जरिये रुपये ट्रांसफर किए थे।

- Install Android App -

चौथा व्यक्ति भी पुलिस में है

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब जांच कर रही टीम ने देखे तो इसमें वह चौथा व्यक्ति भी नजर आया, जो इस पूरे कांड में शामिल था। इस मामले में चौथे आरोपित को पुलिस ने पहचान लिया। वह भी पुलिस में है। वह भिंड पुलिस में आरक्षक है। आरक्षक का नाम कमल उर्फ बड़े है। उसे बहोड़ापुर इलाके से पुलिस ने राउंड अप कर लिया है। उससे रातभर टीम पूछताछ करती रही।सट्टेबाजों से 23.25 लाख रुपये की वसूली के मामले में भिंड पुलिस के सिपाही का नाम सामने आने के बाद अब नया मोड़ आ गया है। उसे पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। वह अब चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है। उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने दर्शाई नहीं है, लेकिन उससे पूछताछ चल रही है। उसने प्रारंभिक पूछताछ में दरोगा का नाम लिया है। क्राइम ब्रांच का सिपाही राहुल यादव उसका करीबी है। भिंड पुलिस में होने के बाद वह कैसे इस कांड में शामिल हुआ, इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है। उसके मोबाइल की काल डिटेल रिकार्ड भी मंगवाई जा रही है।