ब्रेकिंग
कब से शुरू होगा पितृपक्ष जानिए तिथियां और श्राद्ध करने का समय !  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 सितंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खातेगांव: हाईवे की हालत खराब होने से गड्डो से बचने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री ने राह बदली खातेगांव-भेरूदा मार्ग पर नदी में गिरी बेकाबू बोलेरो, चालक ने जैसे तैसे जान बचाई खातेगाव मंडी में सोयाबीन उपज का श्री गणेश, व्यापारी द्वारा बोली लगाकर 5100 का भाव किसान को दिया गया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह का नगर आगमन पर कांग्रेस... सीपीएम महासच‍िव सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की उम्र में निधन,  परिजन ने शव को एम्‍स में दान क‍िया हजारों की संख्या में 13 सितंबर को किसान पहुँचेंगे हरदा मुख्यालय। जिला प्रशासन ने किये पुख्ता इंतज़ाम  सिवनी मालवा: एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या :10 साल की बेटी बची ! चार दिन पहले मृतक के बड़... मां के पास सो रही नाबालिग को उठाकर सुनसान में ले जाकर पड़ोसियो ने किया दुष्कर्म! 

_40 कलाकारों ने मिलकर बनाई भगवान श्री गणेश की कलाकृति, जो विश्व की प्रथम सबसे अनूठी कलाकृति है._

श्री गणेश चतुर्थी पर वसुधैव कुटुंबकम (सतीश गुर्जर टीम) ने फिर रचा विश्व कीर्तिमान

- Install Android App -

हरदा। अपनी कला से अपने जिले का नाम रोशन करने वाली वसुधैव कुटुंबकम (सतीश गुर्जर टीम) ने एक बार फिर श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर 40 कलाकारों के साथ भगवान श्री गणेश की 7000 वर्ग फीट में एल. बी. एस.(LBS Harda) कॉलेज हरदा में पत्थरों से विशाल कलाकृति बनाई है। जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।

टीम के संस्थापक कलाकार सतीश गुर्जर ने बताया कि माँ नर्मदा के पत्थरों से 40 कलाकारों की टीम ने इस कलाकृति को 36 घंटे की कड़ी मेहनत से 3 दिन में बनाया है। इस कलाकृति में खिलता कमल जनकल्याण सामाजिक संस्था, बी. बी. ऑटो मोबाइल हरदा एवं एल.बी.एस. कॉलेज हरदा का विशेष सहयोग रहा।
कॉलेज के संचालक श्री राजीव खरे ने कहा, “प्रकृति ईश्वर का प्रकट रूप है, कला मनुष्य का।” इसी को चरितार्थ करते हुए टीम ने इस कलाकृति को अपने आयाम तक पहुंचाया है। आप सभी इस कलाकृति व कला प्रदर्शनी को देखने के लिए 28 सितंबर तक सादर आंमत्रित है।आपको बता दें कि सतीश गुर्जर टीम अभी तक अपनी विभिन्न कलाकृतियों से 10 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर देश व दुनिया में अपनी अभिन्न पहचान बना चुकी है। जिसमें जीन्स आर्ट, ग्रेन आर्ट, स्टोन आर्ट, ह्यूमन आर्ट, वॉल आर्ट, फायर आर्ट आदि शामिल है।