ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

LIC Dhan Vriddhi Policy : अगले 4 दिन बाद बंद हो जाएगी LIC की ये जबरदस्त पॉलिसी, निवेश का है आखिरी मौका

LIC Dhan Vriddhi Policy : LIC अपने ग्राहकों को के लिए समय-समय अच्छे और बेनिफिट्स वाले प्लान लेकर आती रहती है। अगर आप भी एलआईसी का प्लान ( LIC Policy ) लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको लिए एक जरुरी खबर सामने आई है।

LIC Dhan Vriddhi Policy

एलआईसी 4 दिनों बाद एक अपने प्लान को बंद करने जा रही है। LIC ने ट्वीटर के जरिये लोगों को जानकारी दी है की धन वृद्धि पॉलिसी (LIC Dhan Vriddhi Plan) को इसी महीने 30 सितंबर को बंद कर दिया जायेगा। इस स्कीम में आपको एक बार सिर्फ पैसा लगाना होगा, इसके बाद आप जिंदगीभर लाभ उठा सकते हैं। इस स्कीम में लोगों को सुरक्षा के साथ ही बचत का भी फायदा मिलता है।

कब शुरू हुआ था LIC Dhan Vriddhi Plan

आपको बता दें LIC की तरफ से इस प्लान को 23 जून को स्टार्ट किया गया था, जिसे अब इसी महीने 30 सितंबर को बंद कर दिया जायेगा। एलआईसी की मानें तो यदि आप बचत वाली और एकल प्रीमियम वाली जीवन योजना में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है।

- Install Android App -

LIC ने ट्वीट करके इस स्कीम के बारे में बंद होने की जानकारी दी है। एलआईसी ने ट्वीट में लिखा है कि इस प्लान को 30 सितंबर 2023 को बंद कर दिया जायेगा। एलआईसी का धन वृद्धि प्लान प्रोटेक्शन और सेविंग प्लान है। अधिक जानने के लिए अपने एलआईसी एजेंट/एलआईसी शाखा से संपर्क करें/https://licindia.in/dhan-vrikhi पर जाएं।

इस योजना की खासियत :-

  • LIC धन वृद्धि प्लान 10, 15 और 18 साल के साथ आता है।
  • इस प्लान में निवेश करने की लोगों की ऐज 3 महीने से 8 साल तक होनी चाहिए।
  • इस प्लान में आपको 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलता है।
  • इस योजना में कम से कम 1,25,000 रुपये का गारंटीड रिटर्न मिलता है।

https://x.com/LICIndiaForever/status/1706163097755652285?s=20

LIC Dhan Vriddhi Policy

इसके अलावा LIC के पास और भी कई ऐसे प्लान मौजूद हैं, जिसमें लोगों को बंपर फायदा मिल रहा है। उन्हीं में से एक है ‘आधार शिला प्लान’ इस स्कीम में मैच्योरिटी पर प्रतिमाह 30000 रुयये तक का प्रीमियम आराम से भर सकते हैं।