MP Kisan Byaj Mafi Yojana : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना, किसानों का 2 लाख कर्ज माफ़
MP Kisan Byaj Mafi Yojana : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 13 जून को किसान कल्याण महाकुंभ समारोह में कहा कि “मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023” के अंतर्गत ₹2123 करोड़ की राशि 11 लाख से अधिक डिफॉल्टर किसानों के खाते में अंतरित की।
MP Kisan Byaj Mafi Yojana
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 मई 2023 को सागर की जनसभा में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ किया है। जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने कहा है कि हमने किसानों को वचन दिया था और अब हम उनके सिर से इस ब्याज के बोझ को उतार रहे हैं। इस योजना में डिफॉल्टर किसानों के 2 लाख रुपये तक के बकाया फसल ऋण पर ब्याज की राशि माफ की जाएगी।
MP Krishak Byaj Mafi Yojana के तहत मध्यप्रदेश के 11 लाख से अधिक किसानों की 2123 करोड़ की ब्याज राशि माफ होगी। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के जो किसान फसल ऋण के डिफॉल्टर हो गये है और खाद-बीज नहीं ले पा रहे हैं, उनका इस योजना के द्वारा ब्याज माफ किया जाएगा। जिन किसानो का ब्याज ऋण माफ किया जाएगा उनकी ब्याज ऋण की राशि सरकार भरेगी और वे किसान समीति से खाद-बीज लेने के योग्य हो पाएंगे।
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ
मध्यप्रदेश के किसानों की फसलें बर्बाद हाने की वजह से उन पर कर्ज बढ़ गया है उनके लिए यह योजना बहुत लाभदायक है। इस योजना से किसानों को ब्याज को भरने से मुक्ति मिलेगी। 11 लाख से ज्यादा किसानों को इस योजना से लाभ मिलेगा। 2123 करोड़ तक की ब्याज राशि माफ की जाएगी और ये ब्याज राशि सरकार भरेगी। इस योजना से किसान भाईयों को आर्थिक लाभ होगा।
किसानों का नाम डिफॉल्टर लिस्ट हट सकेगा, जिससे वे फसल के लिए बैंक से ऋण ले पाएंगे। प्रदेश के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) के 2 लाख रूपये तक के कर्ज वाले 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानों पर बकाया ब्याज की राशि होगी माफ।
एमपी मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना की प्रक्रिया
- प्रदेश भर की सोसाइटियों यानी सहकारी समितियों पर डिफॉल्टर किसानों की लिस्ट चस्पा की जाएगी। इसमें किसान अपने नाम देख सकेंगे।
- 14 मई से किसानों से ब्याज माफी योजना के फॉर्म भरवाए जाएंगे।
- सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और बीजेपी कार्यकर्ता, कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी इस योजना के पात्र किसानों के फॉर्म भरवाएंगे।
- सहकारी समितियों के प्रबंधक, सेल्समैन कोऑपरेटिव बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी गांवों में मुनादी कराकर, दीवार लेखन कराकर ब्याजमाफी योजना के फॉर्म भरवाने वाले कैम्प की जानकारी देंगे।
- फिर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद वित्त विभाग से सहकारिता विभाग को 2123 करोड़ की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
- किसानों को बाकी ऋण (डिफॉल्टर मुक्ति) का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
- मूलधन और ब्याज को मिलाकर जिन किसानों की राशि दो लाख रुपए तक है, उनका ब्याज माफ किया जाएगा।
- अल्पावधि फसल ऋण (12 महीने में लौटाने वाला कर्ज), फसल खराब होने पर मध्यावधि ऋण में परिवर्तित कर दिया जाता है। इस प्रकार अल्पावधि और मध्यावधि ऋण माफ किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का फॉर्म कैसे भरें?
आज से किसानों से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना आवेदन भरवाए जाएंगे। इसके बाद आवेदनों की जांच होगी और महीने के अंत तक बैंकों में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। 26 मई को समितियों के जरिए किसानों को डिफॉल्ट फ्री सर्टिफिकेट दिया जाएगा। कृषकों के लिये योजना की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2023 रखी गई है।
https://x.com/CMMadhyaPradesh/status/1655900435415470083?s=20
Mukhyamantri Kisan Byaj Mafi Yojana Apply Online
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आवेदन के लिए ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आप आवेदन कर पाएंगे। लेकिन अभी इस योजना के ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहे है। जब ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होगें, तो आपको अवगत कराया जाएगा।