ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

Big news sirali: अभिजीत शाह के नेतृत्व मे किए गए किसान आंदोलन का दिखा असर, खेतो में पहुंचे एसडीएम सहित अधिकारी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

सिराली। 26 सितंबर को किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत शाह के नेतृत्व में अर्द्धनग्न होकर हजारों किसानो ने सिराली तहसील कार्यालय का घेराव किया था। किसानो की और से अभिजीत शाह द्वारा 29 तारीख से पहले खराब फसलो के सर्वे का लिखित आदेश दे कर सर्वे चालू करवाने का अल्टीमेटम दिया गया था।

साथ ही 40 हज़ार रुपया प्रति हेक्टर के हिसाब से मुआवजा देकर कृषि संबंधित बिजली बिल माफ करने की मांग की गई थी ।

- Install Android App -

जिस के जिला प्रशासन द्वारा पहली मांग मान ली गई। जिस के बाद SDM खिड़किया और तहसीलदार सिराली के साथ अभिजीत शाह ने ग्राम जिनवानिया की खराब हो चुकी फसलो का निरीक्षण किया एवं 40 हज़ार रुपया प्रति हैक्टर मुआवजे की मांग अभिजीत शाह ने दोहराई गई।

SDM टिमरनी द्वारा सर्वे के लिखित आदेश व्हाट्स ऐप पर भेजे गए जिस के बाद अब 29 तारीख से पहले सर्वे की मांग मान ली गई। इस लिए इअब 29 तारीख को मुख्यमंत्री का घेराव नही किया जाएगा । वही 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की बात अभी भी अभिजीत शाह सहित किसानो द्वारा दोहराई गई। वही अभिजीत शाह ने चर्चा में बताया की

अभी भी 40 हज़ार रुपया प्रति हेक्टर एवं बिजली बिल माफ कराने की मांग अभी बाकी है जिस को लेकर 3 अक्टूबर को टिमरनी SDM कार्यालय का घेराव किए जाने की रूप रेखा बनाई जा रही है।