ब्रेकिंग
हरदा: हंडिया व रहटगांव के रोजगार मेलों में 46 युवा चयनित हुए हरदा: खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन करते एक ट्रेक्टर किया जप्त कलेक्टर श्री सिंह बोले वनग्रामों में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलायेंगे ! वनग्... अपूर्ण पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें, पूर्ण पेयजल योजनाओं को पंचायतों को सौंपें कलेक्टर श्री सिं... Kheti kisani: खिरकिया : महिला किसान दिवस महिला कृषकों ने खेती में अपने- अपने अनुभव साझा किये शरदसुपरमून सबसे चमकीला और सबसे बड़ा दिखेगा आज (17 अक्‍टूबर ) शाम – सारिका हंडिया: ग्राम हंडिया के वार्ड क्रमांक 8 में 8 दिनों से पेयजल व्यवस्था ठप्प, परेशान होकर महिलाएं पहुं... अगर बनना है करोड़पति तो इन मूर्तियो को घर मे करे स्थापित, किन 7 मूर्तियां घर मे होती माँ लक्ष्मी की क... Ladli Behna Yojana: दीपावली का त्यौहार सामने है लाड़ली बहनो की उम्मीद बड़ी क्या इस दिवाली पर मिलेगे ... Shadi Loan Yojana: शादी के लिए सरकार देगी 40 लाख रुपए का लोन, ऐसे करे आवेदन

LPG Gas Price : घरेलु गैस की कीमतों में 1 अक्टूबर से हो रहा है बड़ा बदलाव, दाम हो सकते है कम, जानें

LPG Gas Price : अभी कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार की तरफ से घरेलु गैस के दामों में बड़ा बदलाव किया गया था जिसमे सरकार की तरफ से घरेलु गैस के दामों में 200 रूपए की कटौती की गई थी। सरकार के उस फ़ासिले के बाद से देश की जनता को बड़ी रहत मिली और सबने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया। लेकिन आपको बता दें की आने वाले समय में जल्द ही त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है जिसके कारण पुरे देश भर में घरेलु गैस की खपत भी बढ़ जायेगी। सरकार के द्वारा पिछले महीने की गई कटौती के बाद अब गैस सिलेंडर 903 रूपए में मिलने लग रहा है।

LPG Gas Price

सरकार 1 अक्टूबर से घरेलु गैस के दामों में बड़ा फेरबदल कर सकती है इसको लेकर मीडिया में कयास लगाए जा रहे है। सरकार को 1 अक्टूबर को घरेलु गैस के दामों को लेकर अपडेट देना होगा जिसमे उम्मीद जताई जा रही है की शायद सरकार की तरफ से एक बाद फिर से गैस के दामों में छूट दी जा सकती है। त्योहारों के अलावा इसका दूसरा कारण ये भी बताया जा रहा है की आने वाले समय में चुनाव के मद्देनजर भी सरकार की तरफ से इस तरह का फैसला लिया जा सकता है।

इससे पहले कब कब घटाये गए थे गैस के दाम

अगर एलपीजी गैस के सिलेंडरों के डैम घटाये जाने की बात करें तो इस साल अब तक सरकार की तरफ से 3 बार इसमें कटौती की जा चुकी है। ये कटौती सरकार की तरफ से बाईट छह महीने के दौरान की गई है। पहली 1 अप्रैल 2023 को कमर्शियल गैस के दामों में सरकार की तरफ से 91.50 की कटौती की गई थी। इसके बाद दूसरी बार सरकार ने 1 मई 2023 को फिर से कमर्शियल गैस के दाम 171.50 रुपये कम किये थे और इसके बाद 29 अगस्त 2023 को सरकार की तरफ से घरेलु गैस सिलेंडरों के दामों में भारी कटौती की गई थी जो की प्रति सिलेंडर 200 रुपये की गई थी।

क्योंकि की गई है गैस के दामों में कटौती

- Install Android App -

वैसे देश भर में एलपीजी गैस के दामों में कटौती होने के कई कारण है लेकिन इसमें सबसे महत्पूर्ण कारण है अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होना। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की गिरावट के कारण भी देश भर में एलपीजी गैस के दामों में सरकार के द्वारा कटौती की जाती है। इस तरफ की कटौती के बारे में देश की तेल कंपनियों की तरफ से फैसला लिया जाता है।

इसके अलावा दूसरा कारण है सरकार की तरफ से देश के नागरिकों को एलपीजी गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी। सरकार की तरफ से एलपीजी गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी के कारण भी गैस के दामों पर काफी असर पड़ता है। लेकिन इसमें कितने दाम कम होंगे ये सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी पर निर्भर करता है। सरकार की तरफ से घरेलु गैस सिलेंडरों पर सब्सिडी दी जाती है जिसके कारण जितनी सब्सिडी सरकार देती है उतने ही गैस के दाम काम हो जाते है।

साल 2014 में घरेलु एलपीजी गैस के दाम क्या थे।

साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आई थी तब देश में घरेलु गैस सिलेंडरों के दाम सब्सिडी के साथ में काफी कम हुआ करते थे। लेकिन उस समय सरकार की तरफ से सब्सिडी के पैसे ग्राहकों के कहते में ट्रांसफर कर दिए जाते थे। साल 2014 में सब्सिडी के साथ में घरेलु गैस के दाम दिल्ली में 410.50 रुपये थे तो वहीँ मुंबई में 426.50 प्रति सिलेंडर थे, कोलकाता में 445 रुपये प्रति सिलेंडर और चैनल में 410.25 रूपए प्रति सिलेंडर हुआ करते थे।

बिना सब्सिडी के साल 2014 में गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली में 901 रुपये हुआ करते थे और वहीँ कोलकाता में बिना सब्सिडी के 945 रुपये में सिलेंडर मिलता था। मुंबई में इसकी कीमत बिना सब्सिडी के 926.50 रूपए थी और चैनल में 902.50 रूपए में बिना सब्सिडी के एलपीजी गैस सिलेंडर मिला करता था।

मोदी सरकार में घरेलु गैस के कितने दाम बढ़ें है।

साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आई थी और तब से लेकर अब तक कुल 16 बार एलपीजी गैस के दामों में सरकार की तरफ से बढ़ौतरी की गई है। कुल बढ़ौतरी की बात करें तो 493 रूपए प्रति सिलेंडर की बढ़ौतरी हो चुकी है। 2014 में गैस सिलेंडर ग्राहकों को 410.50 रुपये में मिला करता था लेकिन आज गैस सिलेंडर 902 रूपए हो चूका है। इन दामों में हमने सब्सिडी को शामिल नहीं किया है क्योंकि अगर सब्सिडी को शामिल करेंगे तो फिर ये दाम और की गई बढ़ौतरी में और भी इजाफा हो जायेगा। खैर अब एक बार फिर से उम्मीद जताई जा रही है की सरकार की तरफ से 1 अक्टूबर को शायद कुछ कटौती देखने को मिल सकती है।