सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा-शिवराज सिंह, 905 करोड़ लागत की अलीराजपुर सिंचाई परियोजना का लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर जिले में 905 करोड़ लागत की ‘अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण’ किया। सीएम का ऐलान हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा, जिससे किसी को पलायन न करना पड़े।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 अलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अनेक विकास कार्यो की सौगात हर जिले में दी जा रही हैं। इसको लेकर लगातार हर जिले में कोई न कोई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा हैं। जिसको लेकर कांग्रेस जनों का कहना है कि सरकारी रुपयों का मनमाना खर्चा किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में शनिवार को अलीराजपुर में शिवराज सिंह चौहान ने 905 करोड़ लागत की अलीराजपुर उदवहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने अपनी लाड़ली बहनों को विशेष रुप से संबोधित किया।
चाहे कोई कुछ भी कहें लाड़ली बहना योजना का खासा प्रभाव प्रदेश की महिलाओं पर देखा जा रहा हैं।
उन्होंने अलीराजपुर में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मेरी बात अब ध्यान से सुनना। फिर सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा, जिससे किसी को पलायन न करना पड़े। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेसी सिर्फ लोभ व लालच देंगे। हम जो कहते हैं, वह करते हैं।