हरदा : आबकारी आयुक्त म.प्र. ग्वालियर के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 2 अक्टूबर 2023 को ड्राई डे के अवसर पर आबकारी विभाग के दल ने अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण, परिवहन की रोकथाम के लिए कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी श्री रितेश कुमार लाल ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने वृत हरदा के टंकी मोहल्ला, खेड़ीपुरा, स्वाद री ढाणी ढाबा, राजपूत ढाबा, सकुर कॉलोनी, छीपानेर नहर किनारे एवं वृत खिरकिया के तहत अपना ढाबा छीपावड, प्रिंस ढाबा मांदला, रेलवे पटरी के किनारे खिरकिया वृत टिमरनी के ग्राम धौलपुर, टेमागॉव, अंधेरीखेड़ा, उसकल्ली मे दबिश दी। दबिश के दौरान कुल 47 पाव देशी मदिरा प्लेन, 24 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 840 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 9 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए गए। जप्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 91855 रूपये है।
ब्रेकिंग