हरदा : हरदा विधानसभा क्षेत्र 135 से भाजपा के प्रत्याशी कमल पटेल 26 अक्टूबर को अपना नामांकन फॉर्म दाखिल करेंगे। भाजपा ने इस सीट से 7 वी बार उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसको लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 26 अक्टूबर गुरुवार को विधिवत स्थानीय गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद शुभ मुहूर्त में कमल पटेल अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुचेंगे।
भगवान गुप्तेश्वर विशाल रैली के जिलेभर से भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।