हरदा. सिविल लाइन पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर कारवाई कर पिस्टल कारतूस के साथ मानपुरा निवासी साबिर खान को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया गुरुवार को मानपुरा में पुलिया के पास गहरे नीले रंग की टी-शर्ट एवं लाल काले रंग की लोवर पहने युवक पिस्टल दिखाकर लोगों को डराने धमकाने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा जहां युवक अपने दाहिने हाथ में एक देशी पिस्टल को लेकर हवा में लहरा रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम शाबिर खान पिता युसूफ खान उम्र 27 साल निवासी मानपुरा बताया। तलाशी में उसके पास 1 देशी पिस्टल 2 जिंदा कारतूस मिले। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेजा गया।
ब्रेकिंग