ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि

MP News लाड़ली लक्ष्मी योजना मे रुपये मांगने वाले रोजगार सहायक को ले जा रही लोकायुक्त की टीम का वाहन पलटा , 7 घायल दो गंभीर

मकड़ाई एक्सप्रेस 24जबलपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की टीम द्वारा कार्यवाही की जाती है। मगर इस बार लोकायुक्त की टीम भी हादसे की शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि शहर में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आवास मामले में फर्जीवाड़े की खबर सामने आई। इसके आरोपी को ट्रैप करने जबलपुर लोकायुक्त की टीम डिंडोरी गई। वहां से लौटते समय वाहन पलटने से उसमें बैठे 7 लोग घायल हो गए। घायलों को जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

- Install Android App -

यह था मामला

लाड़ली बहना आवास योजना के फॉर्म भरवाने के लिए रोजगार सहायक नानसिंह मसराम ने 500 रुपए की मांग की थी। गरीब परिवार की सावित्री बाई ने ये बात अपने पति अशोक तेमरे को बताई। सावित्री के पति ने जबलपुर आकर लोकायुक्त एसपी संजय साहू से इस बात की शिकायत की थी। संजय साहू ने डीएसपी सुरेख परमारए भूपेंद्र दीवान, निरीक्षक स्वप्निल दासए निरीक्षक मंजू तिर्की गोविन्द ए आरक्षक दिनेश दुबे और गोविन्द सिंह की टीम बनाकर डिंडोरी भेजा था।डिंडोरी जिले के शाहपुरा में रोजगार सहायक नानसिंह मसराम को 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया। उसे पकड़ने के बाद टीम मंगलवार की रात जबलपुर लौट रही थी। तभी रास्ते मे हादसा हो गया। जिसमें 7 लोकायुक्त के कर्मी घायल हो गए।जबलपुर जाने के दौरान कुण्डम के पास लोकायुक्त का वाहन अचानक पलट गया। जिसमे टीम के लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जबलपुर लाया गया है। जहां दिनेश दुबे और गोविन्द सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की खबर के बाद लोकायुक्त एसपी संजय साहू सहित कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।