ब्रेकिंग
खरगोन: लापता महिला हरदा में मिली, तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा अपहरण जान से मारने की धमकी केस दर्ज, ... खातेगांव: अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य महकमे ने किया वृक्षारोपण, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत Harda: शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालक पकड़ाए। मशीन से किया शराब परीक्षण ,जांच में हुई पुष्टि ... Bhopal:समाज सेवा के रूप में कार्य सम्पादित करें समिति प्रबंधक - विश्वास कैलाश सारंग, सहकारिता मंत्री हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया एम.डी ड्रग्स एवं अवैध शराब का मुद्दा, पूर्ण तरह से प... Harda news: यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने स्कूली बच्चों को बताई यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली, संके... सिवनी मालवा: सामाजिक कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर लगाए पौधे हरदा मप्र:मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के 6 प्रकरण दर्ज राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी ,एक सैनिक घायल, अमरनाथ यात्रा... हरदा: एक बृक्ष १०० पुत्र समान कार्यक्रम हुआ आयोजित,वृक्ष मित्रों का हुआ सम्मान, युवा समाजसेवी पत्रका...

Big News Mp: हथियार बनाने की फैक्ट्री बाकानेर के जंगलों में मिली, धार पुलिस ने अवैध फायरिंग फोर्स की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, पिस्तौल जिंदा कारतूस सहित कई हथियार मिले

धार जिले कि तहसील क्षेत्र में पुलिस थाना गंधवानी, मनावर द्वारा बाकानेर, के जंगल में स्टिंग आपरेशन किया। अचानक पुलिस टीम ने दस्तक दी। और पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। बाकनेर के जंगलों में बदमाशो के द्वारा अवैध रुप से संचालित अवैध फायर आर्म्स की फेक्ट्री से कुल 48 नग अवैध फायर आर्म्स कुल मश्रुका कीमती 2,68,000/- रुपये का जप्त किया गया।

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला धार द्वारा क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने व बेचने वाले आरोपियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था,।

जिसके तारतम्य में डॉ इन्द्रजीत बाकलवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार के कुशल नेतृत्व में धीरज बब्बर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर, निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, निरीक्षक कैलाश बारिया थाना प्रभारी गंधवानी व मनावर पुलिस के पुलिस बल के साथ बाकानेर के जंगल में अवैध रूप से संचालित की जा रही अवैध फायर आर्म्स की फैक्ट्री पर रेड मारी। मौके पर आरोपी 1. तकदीरसिंह पिता रमेशसिंह सिकलीगर 2. विकास पिता विक्रमसिंह सिकलीगर 3 लक्कीसिंह पिता राजेशसिंह सिकलीगर निवासीयान बाकानेर व 4. परवीन पिता नेपालसिंह सिकलीगर निवासी सिंघाना को गिरफ्तार कर चारो आरोपीयो के कब्जे से 01 देशी पिस्टल, 47 अवैध 12 बोर देशी कट्टे, 04 देशी पिस्टल के कारतूस, 05 बारह बोर देशी कट्टे के कारतूस व अवैध हथियार बनाने के उपकरण (औजार) उनके निवास स्थान से एवं बाकानेर मान नदी के पास जंगल से जप्त किए जाकर चारों आरोपियो के विरुद्ध थाना मनावर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय कार्य –

– उक्त कार्यवाही में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर धीरज बब्बर, निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, निरीक्षक कैलाश बारिया थाना प्रभारी गंधवानी, उनि नीरज कोचले चौकी प्रभारी बाकानेर, उनि भुपेन्द्र खरतिया चौकी प्रभारी सिंघाना, उनि प्रकाश अलावा चौकी प्रभारी उमरबन, उनि राहुल चौहान, उनि कैलाशचन्द्र मण्डलोई, सउनि अनिता डुडवे, प्र आर 157 दयाराम, प्र आर 685 संजय सौलंकी, आर 384 गोमिल, आर 945 राघवेन्द्र परमार, आर 638 ललित, आर अरविन्द, आर 378 लखन निंगवाल, आर सुरेश, आर 979 अजय, आर 1019 जितेन्द्र जामकर, आर 957 अनिल सौलंकी, म आर 339 अनिता, म आर 1055 फुलवंती का सराहनीय योगदान रहा ।

- Install Android App -

Don`t copy text!