News Shivpuri: जनता ने भाजपा मंत्री से मांगा 5 साल में क्षेत्र के विकास का हिसाब, खूब खरी खोटी सुनाई
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी । मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों जनता का समर्थन में उतर चुके है। अब नेता जी आमजनता के द्वार द्वार जाकर अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं। इनमें कई तो ऐसे भी नेता जी है जो विगत कई वर्षो से क्षेत्र में की उपेक्षा करते आए है लोगो से मिले भी नही हैं अब वह जनता के दरवाजे पर वोट मांगने जा रही है उन्हे लोगो के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा शिवपुरी जिले के पोहरी में भाजपा उम्मीदवार लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा के साथ हुआ जहां जनता ने उन्हे लताड़ा। नेता जी हाथ जोड़ जोडकर लोगो से इस बार जीताने की अपील कर रहे है कि अब रोड बनवाउंगा क्षेत्र का विकास करुंगा।
मामला पोहरी विधानसभा का है जहां पर भाजपा उम्मीदवार राठखेडा है जो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक थें जो कांग्रेस से भाजपा में गए थे, और दो बार क्षेत्र से विधायक चुने गए। राठखेड़ा आकुर्शी और सकतपुर गांव में जब चुनाव.प्रचार के लिए गए थे और जनता से वोट की अपील कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने उन्हें जमकर खरी.खोटी सुनाई ।