के.के. यदुवंशी –
सिवनी मालवा : पुराने पुराने बस स्टैंड पर सोमवार को बुधनी से नामांकन जमा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिवनी मालवा हेलीकॉप्टर से आए और पुराने बस स्टैंड पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में संबोधित किया उन्होंने कहा कि सिवनी मालवा शहर में बुधनी से ज्यादा विकास हुए हैं विकास केवल भाजपा ही कर सकती है कांग्रेस तो केवल हमारे पास पैसा नहीं है कहती है पैसे नहीं है तो मुख्यमंत्री क्यों बन जाते हैं मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। मेरी लाडली बहनों के पैसे भी बढ़ाऊंगा हमारे प्रधानमंत्री ने नल जल योजना बनाई पहले माता बहने दूर-दूर से पानी लाती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव-गांव में नल जल योजना बनाई अब घरों में पानी मिल रहा है डेढ़ साल की सरकार में कांग्रेस ने सारी योजना बंद कर दी थी जहां तक बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाता था वह भी बंद कर दी लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं अब मैं हेलीकॉप्टर से तीर्थ यात्रा करूंगा बच्चों का भविष्य अंधकार में डाला था लेकिन हमारी सरकार ने सीएम राइस स्कूल खोल रही है अब बच्चे को लाना ले जाना का काम भी बस करेगी जहां प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा अच्छी पढ़ाई होगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की सरकार कुछ नहीं करती केवल बोलते है भाजपा ही विकास करती है हमने हर व्यक्ति, हर वर्ग के कल्याण पर काम किया है। विकास और जन कल्याण की यह धारा आगे भी जारी रहे, इसके लिए भाजपा की सरकार को फिर से अपना आशीर्वाद दें। समर्थन में जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा।भाजपा ही विकास करती है.हमने हर व्यक्ति, हर वर्ग के कल्याण पर काम किया है।