ब्रेकिंग
हंडिया : जिम्मेदारों की घोर लापरवाही ! मां नर्मदा के सड़क घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बिछी कीचड़ की... Big breaking news: टिमरनी: नायब तहसीलदार पटवारी को धमकी देकर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन छुड़ाकर... हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की!

Big News Mp: कुएं में मिला 17 वर्षीय नाबालिग का शव, हत्‍या या आत्‍महत्‍या पुलिस जांच में जुटी

बालाघाट : जिले के थाना चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक-एक में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई। जब गांव के ही प्रकाश शर्मा के खेत में बने एक कुएं में 17 वर्षीय नाबालिग का शव देखा गया। पुलिस ने बताया कि 30 अक्टूबर से घर से लापता थी किशोरी। स्वजनों ने देर तक घर न लौटने पर पहले उसकी गांव तथा अपने रिश्तेदारों के घर पतासाजी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलाा। स्वजनों ने मंगलवार को पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया और नाबालिग की तलाश शुरू की।

बुधवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने घर के पीछे प्रकाश शर्मा के खेत में बने कुएं में शव देखा और अन्य ग्रामीणों व पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर खाट के सहारे शव को बाहर निकाला। काली रंग की जैकेट पहने हुए थी। पुलिस ने शव बरामद करने के बाद एफएसएल टीम को सूचना दी। टीम ने शव तथा मौका स्थल का बारीकी से मुआयना किया और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजनों को सौंप दिया है तथा मर्ग कामय कर मामले की जांच की जा रही है।

- Install Android App -

आत्महत्या की आशंका –

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि स्वजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर नाबालिका की तलाश शुरू की थी। बुधवार को उसका शव गांव में एक कुएं से बरामद किया गया है। शव के पास से एक डाट पेन भी मिला है, लेकिन जैकेट के जेब से शरीर के आसपास सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। इसके लिए पुलिस ने मृतका के घर की भी तलाश की है तथा स्वजनों के बयान दर्ज किए हैं। मृतका ने आत्महत्या क्यों की है, कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। इसकी विवेचना की जा रही है।