ग्राम रन्हाई में जनसंपर्क में पटेल बोले : हरदा जिला की टक्कर में मुख्यमंत्री व सिंचाई मंत्री का ज़िला भी पूर्ण सिंचित नहीं
ग्राम रन्हाई में जनसंपर्क में पटेल बोले : ग्राम रन्हाई में जनसंपर्क के दौरान सभा स्थल पर भाषण देते हुए भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल ने हरदा जिले को सिंचाई में अग्रणी बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व सिंचाई मंत्री के क्षेत्र को तुलनात्मक रूप से कम सिंचित बताया है।
ग्राम रन्हाई में जनसंपर्क में पटेल बोले
इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस को वोट देने को टुकड़ा टुकड़ा गैंग को समर्थन करना बताते हुए इनसे सावधान रहने की अपील की।
ये वीडियो जमके वायरल हो रहा है।
◆ मीडिया समन्वयक पीयूष बबेले ने इस वीडियो को ट्वीट किया है । साथ ही संदेश भी लिखा कि –
“कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज की जमकर धुलाई की। कहा मुख्यमंत्री अपने ज़िले को सिंचित नहीं कर पाए। भाजपा में सिर फ़ुटव्वल चरम पर…
कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज की जमकर धुलाई की। कहा मुख्यमंत्री अपने ज़िले को सिंचित नहीं कर पाए।
भाजपा में सिर फ़ुटव्वल चरम पर… pic.twitter.com/g9odKmM9GQ— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) November 2, 2023
क्या कहा किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने –
“कमल पटेल स्वयं एक वीडियो मे अपनी ही सरकार को कटघरे मे खड़ा कर रहे हैं । वो एक वीडियो मे बोल रहे हैं कि मुख्यमंत्री का जिला भी पूरा सिंचित नहीं है । सिंचाई मंत्री का जिला भी सिंचित नहीं है ।
मै उनसे सवाल पूछता हूं कि हरदा जिले में जो कांग्रेस की सरकार में स्व. श्री इंदिरा गांधी जी ने नहर खुदवाई थी , भाजपा के लोग उसमे पानी नहीं पंहुचा पा रहे है।
जिले की सभी केनालो का टेल क्षेत्र 20 से 30 किलोमीटर कम हुआ है फिर कैसे होगा शत प्रतिशत सिंचित कमल पटेल को जबाब देना चाहिए ।
मेरा मानना है कि कृषि मंत्री और वर्तमान विधायक कमल पटेल ने अपने ही क्षेत्र के किसानों को 25 साल पीछे धकेल दिया है ।