Farmer News : देश में रबी सीजन शुरू होने वाला है. कैबिनेट ने किसानों को सहायता देने का फैसला लिया है. कैबिनेट के इस फैसले से किसानों को 90 फीसदी छूट पर बीज मिलने जा रहा है. तो आइये जानते हैं विस्तार से…
Farmer News
इस साल भी सूखे की मार झेल रहा है. ऐसे में किसानों को ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए राज्य सरकार भी कई कदम उठा रही है. सरकार किसानों को 90 फीसदी सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है. कृषि निदेशालय की ओर से इसका प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा गया है. कैबिनेट से प्रस्ताव पास होते ही किसानों के बीच बीज का वितरण शुरू कर दिया जायेगा.
रबी सीजन लगभग शुरू हो चुका है. ऐसे में कृषि विभाग की कोशिश है कि दो सप्ताह के अंदर किसानों को बीज देना शुरू कर दिया जाये. इस बार भी बीज वितरण योजना के तहत किसानों को उन्नत नस्ल के बीज दिये जायेंगे. राज्य के किसानों ने सरसों, गेहूं और मसूर के बीज की मांग की है. इसके लिए बीज निगम को निर्देश भी भेज दिये गये हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद ही बीज मिलेगा
अगर किसान अनुदान पर बीज लेना चाहते हैं तो उन्हें कृषि विभाग में पंजीकरण कराना होगा। दरअसल, कालाबाजारी के कारण हर साल किसानों के लिए बीज की कमी हो जाती है. इससे किसानों को पर्याप्त बीज नहीं मिल पा रहा है.
यही वजह है कि इस बार विभाग ने रजिस्ट्रेशन के जरिये ही बीज वितरण करने की योजना तैयार की है. साथ ही बीज लेते समय ओटीपी भी बताना होगा, ताकि वास्तविक लाभार्थी को ही बीज सब्सिडी का लाभ मिल सके.
रबी फसलों के आच्छादन का लक्ष्य
झारखंड सरकार हर साल किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराती है. इस बार राज्य के 158 प्रखंडों में सूखे से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने बीज अनुदान 50 से बढ़ाकर 90 फीसदी कर दिया है.
इस पर राज्य सरकार को 38 करोड़ रुपये अधिक खर्च करने होंगे. बीज वितरण योजना के तहत 5520 क्विंटल गेहूं, 1200 क्विंटल सरसों और 400 क्विंटल मसूर वितरण का लक्ष्य रखा गया है. कृषि विभाग ने राज्य में 2.5 लाख हेक्टेयर में गेहूं और 4 लाख हेक्टेयर में सरसों की खेती का लक्ष्य रखा है.