इंदौर : कनाड़िया थाना क्षेत्र में एएसआइ मांगीलाल धुर्वे के बेटे अमित ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसने आत्महत्या क्यों की, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। उधर, कनाड़िया क्षेत्र में पांचवीं मंजिल से गिरने से नाबालिग लड़की की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना बिचौली हप्सी पुलिस लाइन की है। 27 वर्षीय अमित धुर्वे फर्नीचर के शोरूम पर नौकरी करता था। मंगलवार रात उसने घर के हॉल में फांसी लगा ली। मंगलवार को पूरा परिवार स्कीम-78 में रहने वाली बुआ के घर भाईदूज मनाने गया था। रात को घरवालों के सोने के बाद उसने फांसी लगा ली। पुलिस ने घर की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
ब्रेकिंग