सोशल मीडिया पर हो रहा खड़गे का विडियो वायरल यूजर पूछ रहे भाई ये कब हो गया। राजस्थान में सियासत की बिछात बिछ गई है नेताओ की रैली आमसभा में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जयपुर : राजस्थान विधानसभा 200 सदस्यीय के लिए चुनाव 25 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। राजस्थान मे विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व नेताओ की आमसभा हो रही हैं इस दौरान नेताओ के आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा हैं। जहां भाजपा के शीर्षस्थ नेता आमसभा ले रहे है तो कांग्रेस भी इसमें पीछे नही हैं मगर इस दौरान नेताओ की जुबान फिसल जाती है दिमाग में कुछ और होता है जुबान पर कुछ और आ जाता हैं।इसी क्रम मंे 20 नवंबर सोेमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनूपगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी जैसे नेताओं ने इस देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी। किसी ने तुरंत उन्हें उनकी फिसली जुबान के बारे में सचेत किया और खड़गे ने खुद को सुधारा। इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद को संभालते हुए कहा कि मैं माफी मांगता हूं। मैंने गलती से कह दिया कि राहुल गांधी राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी। कांग्रेस के पास ऐसे नेता हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी जबकि भाजपा के पास जान लेने वाले नेता हैं।