मनावर ( पवन प्रजापति ) : नगर में प्रजापति समाज के श्रद्धालुओं के लिए अन्नकूट का आयोजन किया गया।इतिहास बताता है कि श्री महाराज दक्ष प्रजापति, ब्रह्मा जी के पुत्र थे एवं माता सती के पिता थे और सती के पिता होने के नाते भगवान शिव के ससुर भी हुए। समाज के द्वारा लालबाई, माताजी मन्दिर अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन किया गया ।
आयोजन में श्री महाराज दक्ष प्रजापति समाज समिति मनावर के द्वारा सहयोग किया गया lअन्य श्रद्धालुओं के साथ प्रजापती समाज के लोगों ने महाप्रसादी का लिया लाभ और युवा ओ ने बढ़-चढ़कर के सेवादी व अन्नकूट प्रसादी का लाभ लिया प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजन किया गया व आनंद और शांति पूर्वक भक्त जनों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। मनावर में लालबाई, फुलबाई माताजी मंदिर में महिलाओं द्वारा भजनो प्रस्तुति गईं दी आभार प्रजापति समाज ने माना |