ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

Harda: जीवित व्यक्ति को मृत मानकर वोटर लिस्ट से हटाया नाम, मतदान से किया वंचित,  जबकि उनकी पत्नी हुई हैं दिवंगत ,  शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई !

भोपाल – हरदा : हरदा विधानसभा क्षेत्र 135 में  सरकारी सेवा से  रिटायर्ड वरिष्ठ अधिकारी जब उज्जैन से हरदा अपने पोलिंग बूथ ग्राम अबगांव कलां पहुंचे तो  वे भौंचक्के रह गए। बूथ पर उन्हें बताया गया कि उन्हें मृत मानकर वोटर लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया है।  जबकि रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट 86 वर्षीय आरआर सिंह  अपना वोट देने उज्जैन से हरदा आये थे।  जानकारी जुटाने पर उन्हें बताया गया कि आपकी दिवंगत पत्नी  के स्थान पर उन्हें मृत मानकर वोटर लिस्ट से हटाया गया है।

उक्त जानकारी सोशल मीडिया पर सिंह साहब के दामाद द्वारा पोस्ट शेयर करने पर ज्ञात हुई।

इधर अधिकारियों का कहना है कि ये लापरवाही कैसे हुई। यदि इस मामले में शिकायत होती है तो हम जांच कराएंगे ।

◆ कुछ अनुत्तरित सवाल –

- Install Android App -

अंततः  सीनियर सिटीजन आरआर सिंह वोट डालने सेवंचित रह गए। यहां सवाल उठता है कि सम्बंधित बीएलओ द्वारा मतदाता सूची दुरुस्त करने के दौरान  उन्हें सिंह साहब के न रहने की जानकारी किन दस्तावेज से ज्ञात हुई।  सिंह साब की पत्नी की मृत्यु के बाद उन्हें किस आधार पर मृत मानकर उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया।  जांच होने और ही इन प्रश्नों से पर्दा हट सकता है।

क्या है  दामाद राजेन्द्र पटेल की पोस्ट –

  • अबगांव कलाँ (हरदा विधानसभा क्षैत्र) के निवासी मेरे श्वसुर (father in law ) रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट
    श्री आर.आर.सिंह 86 वर्ष की आयू मे उज्जैन प्रवास दौरान लोकतंत्र के सम्मान मे वोट डालने कार टेक्सी कर अपना वोट देने जब अबगांव कलाँ पोलिंग बूथ पर पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि,उनकी स्वर्गवासी धर्मपत्नी के स्थान पर उन्हें मृत मानकर उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है,परन्तु उनकी पत्नी का नाम है। अंततः वे अपने अमुल्य मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाये।

यक्ष प्रश्न : ऐसी स्थिति मे यदि हार जीत के लिए एक मत निर्णायक हो तो क्या होना चाहिए?