हरदा : आगामी 3 दिसंबर को विधानसभा निर्वाचन के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में हरदा और टिमरनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की जाएगी। हरदा के मीडिया प्रतिनिधियों को शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मतगणना के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री के.सी. परते और जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति भी मौजूद थे।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री डी.एस. रघुवंशी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पत्रकारों को मतगणना की राउंडवार प्रक्रिया के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधि केवल मीडिया सेंटर तक ही अपने मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन ले जाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि पत्रकारों को छोटे-छोटे समूहों में जनसंपर्क अधिकारी के साथ मतगणना हॉल में ले जाकर मतगणना की प्रक्रिया का अवलोकन कराया जाएगा। संयुक्त कलेक्टर श्री परते ने इस अवसर पर बताया कि मतगणना के प्रत्येक राउंड के पूरा होने के बाद, मीडिया प्रतिनिधियों को अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की राउंडवार जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।