मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जयपुर : प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिली हैं विधानसभा की 199 सीटो में से 115 सीट भाजपा के खाते मंे आई है। कांग्रेस 69 सीट और अन्य 15 सीट मिली है। भाजपा में अब खींचतान यह है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए। वही मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे जो पूर्व में भी मुख्यमंत्री रही है इनके अलावा महंत बाबा बालकनाथ शामिल है लोग बाबा बालकनाथ का नाम ले रहे है क्योकि उन्हे उप्र के योगी आदित्यनाथ के रुप में देख रहे है। वहीं ज्यादा प्रभाव वसुंधरा राजे का है क्योकि पूर्व में भी मुख्यमंत्री रही है और साथ ही उनका मप्र और राजस्थान में खासा प्रभाव देखा जा रहा हैं।भाजपा ने तीनों राज्यो के चुनाव मंे मुख्यमंत्री का चेहरा स्पष्ट न कर पीएम मोदी को सामने रख चुनाव लड़ा है जिन्हे जीत की गारंटी कहा गया है।
ब्रेकिंग