Harda Big News: सांसद प्रतिनिधि ,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष और करणी सैनिकों के बीच हुई जमकर मारपीट, चले लात घुसे, FIR दर्ज
हरदा : बुधवार को दोपहर परशुराम चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा धरना प्रदर्शन के दौरान सिराली युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिल राजपूत, और सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंदा के साथ पुरानी रंजिश के चलते हरदा करणी सैनिक शुभम सिंह राजपूत सहित दो अन्य साथियों की कहासुनी हो गई। विवाद इतना बड़ा की दोनो के बीच गाली गलौच, जान से मारने की धमकी और दोनो के बीच जमकर लात घुसे चले।
झगड़े में अनिल राजपूत और धर्मेंद्र सिंदा को चोट आई है। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
फरियादी अनिल राजपूत ने सीटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है की शुभम राजपूत, शुभम उर्फ रावण और बिक्की पटेल ने मेरे साथ पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की है। वही बीच बचाव करने आए मेरे मित्र धर्मेंद्र के सिर पर पत्थर मार दिया। जिसमे उनके सिर में चोट आई है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तीनो युवक के खिलाफ धारा 294,323,324,506,34 केस दर्ज किया। वही दूसरे पक्ष फरियादी करणी सैनिक शुभम सिंह राजपूत की शिकायत पर अनिल राजपूत ,धर्मेंद्र सिंदा के खिलाफ 294,323,506,34 के तहत केस दर्ज कर विवेचना में जुटी है। मालूम हो कि अनिल राजपूत करणी सेना के विधिक सलाहकार थे। वही वो भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष के पद पर भी है। बीते दिनों चुनाव के दौरान लगातार अनिल राजपूत और शुभम सिंह के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग चल रही थी।