ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Big News: चलती कार में छात्रा से गैंगरेप, 3 आरोपी पीड़िता से मारपीट कर बनाते रहे उसका अश्लील विडियों !

छात्रा इलाज के लिए अस्पताल गई थी जहां चाय बेचने वाले और उसके दो दोस्तो ने उसको बहाने से कार में ले गए । चलती कार में उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया उससे मारपीट कर अश्लील विडियों बनाते रहे –

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उ.प्र. : प्रदेश में चलती कार में हुए गैंगरेप की घटना से हिला कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार 3 बदमाशो ने एक छात्रा के साथ कार में दुष्कर्म करते रहे उसके साथ मारपीट कर उसका विडियों बनाते रहे। छात्रा लखनऊ में सरकारी अधिकारी की बेटी है। सोचने वाली बात तो यह है कि घटना के दौरान आरोपियों की कार कई बार पुलिस थाने के सामने से निकली मगर पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इस दौरान पीड़ित छात्रा मदद के लिए चिल्लाती रही कार में बज रहे संगीत से उसकी आवाज किसी को सुनाई नही दी। जब एक जगह आरोपी खाना लेने रुके तब मौका पाकर छात्रा ने अपने सहेली को फोन किया मगर बात नही हो पाई अपनी लोकेशन भेजी सहेली को समझ नही आया।

आरोपियों की पहचान सत्यम सुहैल और असलम के रूप में हुई है। सत्यम उस अस्पताल के बाहर चाय का स्टाल लगाता है जहां छात्रा इलाज कराने गई थी। तीनों ने बहाने से छात्रा का अपहरण किया फिर बारी – बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान तीनों गांजे का नशा करते रहे।