ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

समस्या : डॉक्टरों और स्टाफ की कमी से जूझ रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मरीज परेशान !

बीएमओ जीएस कुशवाहा डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों का इलाज करते हुए –

के के यदुवंशी –सिवनी मालवा : इन दिनों नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना र है। वर्तमान में डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है। रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए दूर-दूर के गांवों से अस्पताल पहुंच रहे हैं। लेकिन डॉक्टरों की कमी से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बड़ाई जाए ताकि इलाज कराने आने वाले लोगों को समय पर इलाज हो सके।

- Install Android App -

मरीजों के उपचार के लिए अब अस्पताल में केवल तीन ही चिकित्सक उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में कार्यरत कई चिकित्सकों, नर्सों ड्रेसर स्टाफ के कर्मचारियों के तबादले कर दिए गए है। इसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को डिलेवरी के दौरान होती है। महिला चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों अक्सर प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी के चलते गांव-गांव न हकीमो से इलाज लोग कर रहे हैं जिससे कभी-कभी उनकी जान भी चली जाती है।

इनका कहना है।
हमने डॉक्टरों की कमी के चलते जिला प्रशासन को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्दी डॉक्टर की कमी को पूरी की जाएगी।

जीएस कुशवाहा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी
सिवनी मालवा।