ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त

LPG Cylinder Price Bhav : सभी LPG सिलिंडर ग्राहक जल्द करा ये काम, वरना नहीं मिलेंगा 500 रुपये में सिलेंडर

LPG Cylinder Price Bhav : अगर आप गैस सिलेंडर उपभोक्ता हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकती है। अगर आप 500 रुपये में गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं तो आपको बड़ा झटका लग सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल केवल एलपीजी ग्राहकों को ही उज्ज्वला योजना के तहत यह लाभ दिया जा रहा है।

LPG Cylinder Price Bhav

आपको बता दें कि गैस एजेंसियों ने उज्ज्वला गैस उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है. जिले में बड़ी संख्या में उज्ज्वला गैस उपभोक्ता हैं जिन्हें घर बैठे लाभ मिलेगा।

- Install Android App -

आपको बता दें कि फिलहाल एजेंसियों के सर्वर डाउन हैं, जिसके कारण eKYC कराने में थोड़ी दिक्कत आ रही है. इसके लिए कंपनियों ने गैस एजेंसियों से गैस उपभोक्ताओं को केवल ईकेवाईसी उज्ज्वलवा योजना के तहत लेने को कहा है।

सरकार ने इसके लिए एक घोषणा पत्र जारी किया है, सब्सिडी सिर्फ eKYC कराने वाले ग्राहकों को ही दी जाएगी. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. गैस उपभोक्ताओं को समय पर सब्सिडी मिले, इसके लिए ई-केवाईसी करने के निर्देश जारी किये गये हैं.

बस इतने ही दिन बचे हैं

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने लोगों के लिए 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. यानी आपके पास 7 दिन का समय है. ग्राहकों को भी इसका डर रहता है ! अगर आप समय पर ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो आप सब्सिडी से वंचित रह जाएंगे. लोग जल्द से जल्द EKY कराने में लगे हुए हैं. ये निर्देश सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए दिए गए हैं.