ब्रेकिंग
Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में तीसरा चरण शुरू होगा? जाने महिला एवं बाल विकास मंत्री ने क्य... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे! Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए!

Big News: शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा 85 फर्जी शिक्षकों को सेवा से किया बर्खास्त, FIR दर्ज, शिक्षको की जमीन नीलाम कर सरकार वसूलेगी 25 करोड़

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनात 85 फर्जी शिक्षक जो वर्षो से फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर शासकीय सेवा का लाभ लेकर हजारों रुपए महीने सैलरी ले रहे थे। उन सभी पर अब गाज गिर गई।शिक्षा विभाग और STF ने मिलकर जो जांच की उसमे फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे 85 से अधिक शिक्षकों ने नौकरी हासिल कर ली थी। लंबी जांच के दौरान 85 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है। और सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई।

जांच दल की आगे की कार्यवाही जारी है। और कई टीचरों पर भी कारवाई लटकी है। इन सभी फर्जी शिक्षकों ने सरकार से अब तक तकरीबन 25 करोड़ रुपये से अधिक की सैलरी ली है।

- Install Android App -

25 करोड़ रुपए वसूली के आदेश,शिक्षको की जमीन मकान नीलाम कर भी वसूल कर सकती है। सरकार मिडिया रिपोर्ट के अनुसार वेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि सभी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है । और 25 करोड़ रुपये से अधिक की आरसी जारी कर दी गई है। जल्द ही इसमें व्यापक स्तर पर और कार्रवाई की जाएगी। जिन शिक्षकों ने यह नौकरी हासिल की है।, उनमें से सभी के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। पूरा मामला 1999 से लेकर अब तक की भर्तियों का है।

श्रीवास्तव ने बताया 85 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने के बावजूद सत्यापन और जांच की कार्रवाई चल रही है। मूल दस्तावेज के सत्यापन, फर्जी डॉक्यूमेंट के संदर्भ में ये कार्रवाई की गई है। इन सभी पर प्रथम दृष्टतया एफआईआर दर्ज है। इसके अतिरिक्त रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया। लगभग 25-30 करोड़ की आरसी जारी की गई है।

इन शिक्षकों से से होगी वसूली…

जिन शिक्षकों से वसूली की जानी है। इनमें सलेमपुर रोड निवासी राम लखन से 63.86 लाख, ठाकुर नगर वार्ड के राम भरोसा से 87.60 लाख, सलाहाबाद वार्ड निवासी वीना रानी से 72.69 लाख, टीचर्स कॉलोनी के सुशील कुमार सिंह से 48.24 लाख, हरैंया के आलोक कुमार से 11. 90 लाख, गौरव कुमार से 10.37 लाख, स्वाति तिवारी से 37.6 5 लाख, विराजभार के वेद प्रकाश तिवारी से 22.62 लाख, गुलाबचंद से 22.62 लाख, बरसी पार के राजेश कुमार से 34.79 लाख रुपए वसूले जाने हैं।

इसी तरह दीनानाथ तिवारी से 85.17 लाख ,बिरजानंद यादव से 54.15 लाख , कसिली की रीता मिश्रा से 77 . 51 लाख, बरसी पार की रेनू बाला से 63.86 लाख, प्रियंका से 46. 50 लाख, रेवली के हरेंद्र यादव से 96 लाख, मझवलिया गांव के वृंदा लाल गौतम से 54.42 लाख , रंगोली के चंद्रभूषण यादव से 43.50 लाख, बतरौली के सरोज यादव से 37. 93 लाख, भागलपुर के संजय कुमार से 68.50 लाख समेत तिवारीपुर के अभिषेक तिवारी से 9.65 लाख रुपये की वसूली होनी है।