ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

Timarni News: विद्यार्थी देश का भविष्य होते है तथा भावी पीढ़ी का निर्माण करते है : योगेन्द्र सिंह ठाकुर

Report – Shubham Indoure

टिमरनी : स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय टिमरनी मे कॅरियर गाइडेंस के तहत भारतीय वायुसेना से पधारे हुए अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया । कार्यक्रम के प्रभारी श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया की विद्यार्थी देश का भविष्य होते है तथा भावी पीढ़ी का निर्माण करते है इसी श्रृंखला मे भारतीय वायु सेना से पधारे साजैंट श्री सुशांत सिंह तथा कार्पोरल श्री राजेश शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को भारत सरकार की अभिनव योजना अग्निपथ की जानकारी दी श्री शर्मा ने बताया कि इस योजना के माध्यम से विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को वायु सेना मे जाकर देश की सेवा करने का अवसर प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि आप किस तरह से आन लाइन फार्म भरकर परीक्षा मे सम्मिलित हो सकते है । परीक्षा मे किस प्रकार से प्रश्न पूछें जाते है तथा किस प्रकार से फिजिकल टेस्ट एवं समूह चर्चा के माध्यम मे आप भारतीय वायु सेना मे अग्निवीर का पद प्राप्त कर सकते है।कार्यक्रम के अंत मे प्रश्नों का दौर चला पहले विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछे जिनका समाधान अतिथियों ने किया तथा फिर अतिथियों ने विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे तथा विजेता विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया ।

योगेन्द्र सिंह ठाकुर
योगेन्द्र सिंह ठाकुर

- Install Android App -

कार्यक्रम मे उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा 11 एवं 12 के छात्र तथा शा. क. उ. मा. विद्यालय की लगभग 60 विज्ञान संकाय की छाजाए उपस्थित रहीं । संस्था की प्राचार्या ज्योति दुबे ने विद्यार्थियों को करियर मे आने बाली बाधाओं तथा उन्हें कैसे दूर किया जाये पर अपनी बात रखी कार्यकम मे कन्या शाला के प्राचार्य दिनेश कुमार सोनी एवं हरिओम गौर उपस्थित थे।

स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय टिमरनी मे कॅरियर गाइडेंस के तहत भारतीय वायुसेना से पधारे हुए अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया । कार्यक्रम के प्रभारी श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया की विद्यार्थी देश का भविष्य होते है तथा भावी पीढ़ी का निर्माण करते है इसी श्रृंखला मे भारतीय वायु सेना से पधारे साजैंट श्री सुशांत सिंह तथा कार्पोरल श्री राजेश शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को भारत सरकार की अभिनव योजना अग्निपथ की जानकारी दी श्री शर्मा ने बताया कि इस योजना के माध्यम से विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को वायु सेना मे जाकर देश की सेवा करने का अवसर प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि आप किस तरह से आन लाइन फार्म भरकर परीक्षा मे सम्मिलित हो सकते है । परीक्षा मे किस प्रकार से प्रश्न पूछें जाते है तथा किस प्रकार से फिजिकल टेस्ट एवं समूह चर्चा के माध्यम मे आप भारतीय वायु सेना मे अग्निवीर का पद प्राप्त कर सकते है।कार्यक्रम के अंत मे प्रश्नों का दौर चला पहले विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछे जिनका समाधान अतिथियों ने किया तथा फिर अतिथियों ने विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे तथा विजेता विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया ।

कार्यक्रम मे उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा 11 एवं 12 के छात्र तथा शा. क. उ. मा. विद्यालय की लगभग 60 विज्ञान संकाय की छाजाए उपस्थित रहीं । संस्था की प्राचार्या ज्योति दुबे ने विद्यार्थियों को करियर मे आने बाली बाधाओं तथा उन्हें कैसे दूर किया जाये पर अपनी बात रखी कार्यकम मे कन्या शाला के प्राचार्य दिनेश कुमार सोनी एवं हरिओम गौर उपस्थित थे।