हंडिया : हंडिया तहसील क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा ग्राम पंचायत के निर्माणाधीन सत्रह दुकान कांप्लेक्स के पास शासकीय जगह पर अवेध रूप से कब्जा करने की कोशिश की गई थी। उक्त व्यक्ति द्वारा उस स्थान पर चार डफर मुरूम भी लाकर डलवा दी गई थी। ग्रामीणों की शिकायत पर
ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव उप सरपंच ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और अवेध अतिक्रमण को हटा दिया। ग्राम पटवारी रमेश नाग को सूचना देकर सरपंच लखनलाल भिलाला, उपसरपंच शरण तिवारी एवं उपस्थित ग्रामीणजनो के सामने आज कार्यवाही की ओर
महेंद्र पिता लक्ष्मी नारायण डूडी निवासी गजाखेड़ी के द्वारा किए जा रहे अवेध कब्जे को रोका गया।
मालूम हो की उक्त व्यक्ति के द्वारा विरोध भी किया गया। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर बुलाकर अतिक्रमण हटाकर ट्रैक्टर ट्राली से मुरूम उठाकर जब्त कर ग्राम की निचली बस्ती पर मुरूम फैलाई गई।