ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

Bhopal News : उत्तर पुस्तिकाओं में बार कोड लगने से कापी जांचने में आयेगी पारदर्शिता

उत्तर पुस्तिकाओं में बार कोड लगने से कापी जांचने में होने वाली गड़बड़ियों को रोका जाना होगा आसान| मनमाने ढंग से किसी विद्यार्थी को नही दिए जा सकेंगें नंबर| 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। बोर्ड परीक्षाओ में नकल प्रकरण रोकने एवं कापी जांच के दौरान होने वाली मानवीय गड़बडी को रोकने के लिए बोर्ड द्वारा तमाम प्रयास किए जाते रहे है। इस बार मप्र. शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वी और 12वी  परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोड लगाए गए है। इससे कोई भी शिक्षक ईमानदारी से मुल्यांकन कर पायेगे। उन्हे यह पता नही चलेगा कि यह किस वि़द्यार्थी के उत्तर पुस्तिका है। जिससे वह मनमाने ढंग से प्राप्तांक नही दे पायेगे। बारकोड होने से इसमें रोल नंबर और विद्यार्थी की पहचान छुपी रहेगी। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में पारदर्शिता लाने के लिए बारकोड लगाना महत्वपूर्ण कार्य माना जा रहा है।

बताया जा रहा है, कि पिछले साल तीन विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं में बारकोड लगे थे। इस बार सभी विषयों में लगाए गए हैं।उत्तर पुस्तिका में ओएमआर. शीट भी है।बारकोड वाली कापियां जांचने का प्रशिक्षण शिक्षिकों को दिया जा रहा है।

- Install Android App -

एक करोड़ 10 लाख कापियों का होगा मूल्यांकन

वर्तमान में जारी परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 22 फरवरी से शुरू होगा। इस साल करीब 17 लाख विद्यार्थियों की एक करोड़ 10 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। मूल्यांकन कार्य की प्रदेश से 25 हजार और भोपाल जिले से 1800 शिक्षकों पर जबाबदारी है।जिन उत्तर पुस्तिकाओ में 0 या 99 अंक मिलने पर मुख्य परीक्षक भी जाचेंगे ऐसी उत्तरपुस्तिका तीन बार जांची जाएगी। एक शिक्षक 30 से 40 कापी ही चेक करेगें जो जल्दबाजी  न हो। इसके साथ रोजाना 2 से 3 हजार कापियों की जांच की जायेगी।

मार्च में रिजल्ट बनेगा

मूल्यांकन कार्य मार्च के अंतिम सप्ताह तक समाप्त होगा। इसके बाद रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू होगी। मूल्यांकन खत्म होने के साथ ही विद्यार्थियों के अंक भी तुरंत पोर्टल पर अपलोड करना है। उसके आधार पर रिजल्ट बनाया जाएगा।