राजस्थानी थीम पर सजा है पूरा होटल, सात फेरो से पहले लिया ब्रम्हा जी का आशीर्वाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बड़े बेटे वैभव यादव की शादी आज पुष्कर के एक भव्य रिसोर्ट में हो रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक स्थल के रूप में जानने वाला पुष्कर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी लोगो की पहली पसंद बन रहा है । ऐसे में सीएम मोहन यादव के बेटे भी यही से शादी कर रहे है। आज सुबह ही 11बजे मोहन यादव ने दूल्हा दुल्हन समेत पूरे परिवार ने पुष्कर स्थित ब्रम्हा जी के मंदिर जाकर दर्शन किए,शादी समारोह कार्यक्रम दो दिन 23 और 24 फरवरी के होंगे
24 फरवरी को होंगी शादी की मुख्य रस्में :–
बता दे की मोहन यादव में ने अपने बड़े बेटे के लिए Mp की बहु पसंद की है,उनकी पुत्र बधु शालिनी यादव मध्यप्रदेश के हरदा जिले के रोलगांव के एक प्रतिष्ठित किसान सतीश यादव की पुत्री है। बताया जा रहा है बधु परिवार शुक्रवार को ही पुष्कर पहुंच गए है,साथ ही CM यादव भी शुक्रवार को ही पुष्कर के पहुंच गए है। शादी समारोह की मुख्य रस्म 24 फरवरी आज के दिन ही संपन्न होने जा रही है। बताया जा रहा है की रिसोर्ट के पास ही एक वीआईपी होटल भी बुक किया गया है जिसमे कुछ भाजपा के बड़े नेता और मोहन यादव परिवार के करीबी लोगो को ठहराया जायेगा।