Harda News: भारतीय किसान संघ का धरना वाहन रैली 5 मार्च को, गेंहू 2700 एवं धान 3100 में खरीदी जाय,भारतीय किसान संघ ओलावृष्टि से खराब फसलों के मुआवजे और बीमे की मांग।
भारतीय किसान संघ की प्रदेश स्तरीय योजना के तहत जिला हरदा की वृहद बैठक संभागीय संगठन मंत्री दिनेश जी शर्मा की उपस्तिथि में कृषि उपज मंडी बलराम भवन हरदा में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से शासन की घोषणानुसार आगामी 5 मार्च को गेंहू 2700 एवं धान3100 में खरीदी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन एवं वाहन रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ऐसा संपूर्ण प्रदेश के जिलों में एक साथ प्रदर्शन किया जावेगा, साथ ही ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत राशि एवं बीमे की मांग भी प्रमुखता से की जाएगी।ओर आगामी 4 मार्च से 15 मार्च तक स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इसकी कार्योजना तैयार की गई। बैठक में प्रांत, संभाग,संपूर्ण जिला कार्यकारिणी,सहित सभी तहसील प्रभारी एवं अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे।
________________________________
यह भी पढ़े –
- फ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- PMKVY 2024: के अंतर्गत फ्री में ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन जमा