हरदा। हरदा जिले में बीती रात एक युवक को कुछ लोगो ने बेरहमी से मारपीट कर पत्थर मारकर घायल कर दिया । इस विवाद में युवक की जान चली गई। हत्या की सूचना जैसे ही आसपास के गांव में लगी गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम जामली में मामूली विवाद में युवक की जान चली गई।
क्या हुआ था मंगलवार रात को…
मंगलवार रात को आरक्षक रतन बघेला का बेटा अजय बघेला अपने नाना को डॉक्टर से इलाज कराने के बाद उनके गांव जामली छोड़ने गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर आरोपी एवं मृतक रेवा शंकर कोरकू के बीच विवाद हो गया।
जिसके बाद आरक्षक रतन, उसके बेटे अजय ओर जामली के ही रहने वाले कमलेश सहित 3 अन्य लोगों ने मृतक रेवा शंकर के साथ गांव की पुलिया के पास जमकर मारपीट कर उसके सिर पर पत्थर से बार कर दिया।
झगड़े में सिर पर गंभीर चोट आई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या के मामले में पुलिस लाइन में ड्राइवर के पद पर पदस्थ एक आरक्षक उसके बेटे अजय एवं कमलेश नामक युवक सहित अन्य 3 लोगों को आरोपी बनाया है।मृतक के शव का भोपाल में पीएम हुआ है।