ब्रेकिंग
गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल  प्रदेश में ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ आज से शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में बाल सभा, विशेष भोज व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे सिराली : सिराली थाना प्रभारी की कार्यशैली से जनता नाराज, इसी के विरोध में कांग्रेस जनता के साथ मिलकर... हंडिया: हंडिया में अदा हुई ईद की नमाज के लिए सजदे में झुके सैकड़ों सिर, देश में अमन चैन की दुआओं के ... करोड़ों जन्मों के बाद देवी भागवत सुनने का अवसर मिलता है- डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री गण गौर पर्व हमारी संस्कृति परम्पराओ का परिचायक गण गौर शिव शक्ति की आराधना का पर्व

MP BIG News: फर्जी पुलिसकर्मियों ने दिनदहाड़े तलाशी के नाम पर युवक से जेवरात ठगे

नकली पुलिस बनकर युवक से जेवर लूटे

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दमोह। बदमाशों ने लूट करने के नए नए तरीके इस्तेमाल करना प्रारंभ कर दिया है। सरे बाजार में नकली पुलिस बनकर लोगो की तलाशी ले रहे है और इसी दौरान कीमती सामान भी पार कर देते हैं | ऐसा ही एक घटना दमोह के बस स्टेंड पर हुई | जहां पर तीन बदमाश पुलिसकर्मी बनकर लोगो की तलाशी लेने लगे। इस दौरान एक युवक के बैग की तलाशी ली गई। जिसमें लाखों रुपये के जेवर इन बदमाशों ने पार कर दिए। पीड़ित युवक ने थानें में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज किया

- Install Android App -

पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज में तीनों बदमाश नजर आ रहे है।जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस को इस घटना के मिले सीसीटीवी फुटेज को लेकर जांच कर रही है।

सिविल कपड़ों में  लोगों की जांच पड़ताल

थाना प्रभारी आनंदसिंह ने बताया कि नरसिंहपुर निवासी सुभाष नेमा गुरुवार की दोपहर बस स्टेंड पर उतरकर सड़क पर आए जहां तीन युवको ने खुद को सिविल कपड़ों में पुलिसकर्मी बताया और कहा उन्हे सिविल कपड़ों में संदिग्ध वाहनों और लोगों की जांच पड़ताल करनी है।नेमा ने जांच के लिए बैग दे दिया। बदमाशों ने सोने की चेन और अंगूठी उतरवाकर कागज में रखकर बैग में रख ने को कहा ताकि युवक की तलाशी ले सकें युवक ने ऐसा किया। इस दौरान बदमाशों ने कागज में पत्थर रखकर बैग मे रख दिए और जेवर पार कर दिया।इसके बाद बैग देकर बदमाश चले गए। युवक एक होटल  में खाना खाने के दौरान बैग में देखा तो जेवर गायब मिले। तुरंत थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।