HARDA Big news: सिराली: किसान के घर 7 लाख रुपए कि चोरी की वारदात, लाखो रुपए नगदी सहित सोने चांदी के जेवर ले उड़े चोर
हरदा। हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र में एक ऐसा चोर गिरोह लंबे समय से सक्रिय है कि पिछले एक साल में इस गिरोह ने लगभग आधा दर्जन चोरी कि बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लेकिन चोर गिरोह तक पुलिस आज तक नही पहुंच पाई। जिसके चलते ग्रामीणों में भय व्याप्त है। इतना ही नहीं चोरी कि वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरो के उपर तत्कालीन एसपी के द्वारा इनाम भी घोषित किया जा चुका है।
चोरो के हौसले बुलंद होते जा रहे है। लेकिन आज तक पुलिस चोरो को नही पकड़ पाई।
थाना क्षेत्र कि ये चौथीं बड़ी वारदात थाना क्षेत्र के ग्राम भटपूरा मे बीती हुई। मिली जानकारी के अनुसार किसान के घर से 6.50 लाख रूपये नगदी सहित 10 तोला सोना और एक किलो चांदी पर चोरो ने हाथ साफ किया।
एसपी नें घटनास्थल का किया मौका मुआयना।
सिराली थाना क्षेत्र मे विगत एक साल मे यह चोरी की बड़ी चौथी घटना है। पुलिस आज तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई। इसके पहले दो बार ग्राम जात्रा खेड़ी में बड़ी चोरी कि वारदात हो चुकी। इसके अलावा महेंद्रगांव में भी चोरी हुई थी।
भटपुरा में किसान इनायत खान ने मिडिया को बताया कि घर से साढे 6 लाख रुपये नगदी और 10 तोला सोने के जेवरात सहित एक किलो चांदी चोरी हुई है।
इनायत खान नें बताया की बीती रात को रात करीब 11 बजे सोये थे सुबह जब 3 बजे उठे तो घर के सारे दरवाज़े बाहर से लगे हुए थे। हमारे घर से साढ़े 6 लाख रूपये नगदी 10 तोला सोना और एक किलो चांदी चोरी हुई है। इसकी सूचना हमने पड़ोसियों को दी फिर उन्होंने आकर गेट खोले। पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस नें घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।
इधर दोपहर मे एसपी अभिनव चौकसे दल बल के साथ ग्राम भटपूरा पहुंचे और घर का निरीक्षण किया और डॉग स्क्वाड की मदद से सर्चिंग की गई। फिलहाल सिराली थाना प्रभारी अमित भा ओर पुलिस टीम गांव के आसपास ओर क्षेत्र के सीसीटीवी भी खंगाल रही है।