मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुरैना। क्वारी नदी पर बना अनुपयोगी रेलवे पुल टूटने से यहां पर काम कर रहे मजदूर 50 फीट नीचे गिरे 7 मजदूर, 5 की हालत गंभीर मिली जानकारी के अनुसार जौरा के पास नैरागेज ट्रेन का पुल मंगलवार सुबह गिर गय। पुराने अनुपयोगी रेलवे पुल को डिस्मेंटल किया जा रहा थां इसी दौरान मंगलवार की सुबह पुल ढह गया जिससे वहां काम कर रहे मजदूर 50 फिट नीचे तक जा गिर जिससे वह घायल हो गए है। रेल्वे प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही रेलवे ने पुल से लोहे की एंगल व गर्डर आदि को मजदूरों से खुलवाना शुरू कर दिया। लेकिन मंगलवार सुबह अचानक पुल ढह गया। जिससे पुल के एंगल खोल रहे मजदूर पुल से करीब 50 फीट नीचे गिर गए। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल होने वाले मजदूरों की संख्या 7 है।