मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। मौसम विभाग ने पूर्व में भी चेतावनी दी थी कि अप्रेल माह में बारिश होने की संभावना हैं जिसको मकड़ाई एक्सप्रेस ने भी प्रमुखता से छापा था। जानकारी के अनुसार सोमवार को छिंदवाड़ा जिले में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। इससे जिले के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में फसले खराब हो गई इस दौरान इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी बंद हो गई थी। हरई तहसील में ओले गिरने की स्थिति ऐसी रही कि ग्रामों में जमीन पर सफंेद चादर बिछ गई हो ऐसा नजारा नजर आ रहा था।
इधर जिला मुख्यालय पर भी आधा घंटे तक तेज हवा के साथ बारिश होती रही।इसके साथ सौंसर, अमरवाड़ा और उमरेठ ब्लाक में भी बारिश हुई। बटका के किसानों की फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई। किसानों ने प्रशासन ने मुआवजे की मांग की है।शहरी क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर वर्षा के साथ चने के आकार के ओले देखने लोग सड़कों पर आ गए।