हंडिया : सीआरपीएफ के डीआईजी ने शहीदों के परिवार जनों से की भेंट ! जाना परिजनों का कुशल क्षेम
हंडिया।मातृ भूमि की सेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सीआरपीएफ के अमर वीर शहीदों के स्वजनों से ग्रुप केंद्र के डीआइजी ने मुलाकात की।शनिवार को सीआरपीएफ जीसी नीमच के डीआईजी एसएलसी खूप ने हरदा जिले के ग्राम साल्याखेड़ी के वीर शहीद ईलाप सिंह पटेल और रातातलाई के वीर शहीद दीप सिंह चौहान के घर पहुंचकर दोनों वीर सपूतों के स्वजनों से मुलाकात की और सम्मान प्रदान कर उनकी कुशलक्षेम जानी।
इस दौरान डीआइजी खूप ने स्वजनो की मौजूदगी में दोनों वीर शहीदो की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया तथा उनके स्वजनों को पुष्प गुच्छ व शाल भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान डीआईजी ने कहा कि देश के अमर वीर बलिदानियों के परिजनों की सहायता करना और उन्हें सम्मान देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।इस दौरान डीआइजी एसएलसी खूप के साथ डिप्टी कमांडेंट देवेंद्र सिंह नेगी,इंस्पेक्टर गोपी लाल,एसआई संतोष सिंह सेंगर तथा हंडिया पुलिस की ओर से प्रधान आरक्षक दीपक इवने,तरुण नागले, भीम सिंह राजपूत,विरेंद्र गुर्जर भी मौजूद रहे।