ब्रेकिंग
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ‘विक्रमोत्सव’ कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने हरदा में कैथ लैब का किया शुभारंभ हंडिया:श्री रामनवमी व ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न!  हरदा: RTO कार्यालय शराबियों का बना अड्डा, शराबी बाहर के नहीं अंदर के ही कर्मचारी वीडियो फोटो आया साम... हंडिया : हंडिया जे ई की शिकायत पर एक किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा मामले में FIR हुई दर्ज! किसा... हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोज... आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार...

नर्मदा पुरम: लोकसभा निर्वाचन – 2024 के लिये संसदीय क्षेत्र 17 होशंगाबाद में शाम 5 बजे तक 63.44 प्रतिशत हुआ मतदान

✍️✍️ के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 17 होशंगाबाद में शुक्रवार 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। शाम 5 बजे तक लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 17 होशंगाबाद में 63.44 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें नरसिंहपुर में 63.14 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 66.62 प्रतिशत, गाडरवारा में 63.97 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 66.37 प्रतिशत, होशंगाबाद में 57.54 प्रतिशत, सोहागपुर में 64.69 प्रतिशत, पिपरिया में 68.70 प्रतिशत एवं उदयपुरा में 57.41 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया।

सुबह से ही रहा मतदाताओं का मतदान के प्रति खासा उत्साह

प्रथम चरण में हुआ 15.95 प्रतिशत मतदान

प्रथम चरण में अर्थात प्रातः 9 बजे तक संसदीय क्षेत्र क्रं 17 होशंगाबाद में 15.95 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें नरसिंहपुर में 16.06 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 17.39 प्रतिशत, गाडरवारा में 16.31 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 15.67 प्रतिशत, होशंगाबाद में 12.15 प्रतिशत, सोहागपुर में 17.41 प्रतिशत, पिपरिया में 17.6 प्रतिशत एवं उदयपुरा में 15.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रातः 11 बजे तक हो चुका था 32.4 प्रतिशत मतदान

- Install Android App -

दूसरे राउंड में अर्थात प्रातः 11 बजे तक संसदीय क्षेत्र क्रं 17 होशंगाबाद में कुल 32.4 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें नरसिंहपुर में 32.23 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 34.03 प्रतिशत, गाडरवारा में 32.32 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 34 प्रतिशत, होशंगाबाद में 26.29 प्रतिशत, सोहागपुर में 34.71 प्रतिशत, पिपरिया में 35.36 प्रतिशत एवं उदयपुरा में 30.39 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

दोपहर 1 बजे तक हुआ 45.71 प्रतिशत मतदान

दोपहर 1 बजे तक संसदीय क्षेत्र क्रं 17 होशंगाबाद में कुल 45.71 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें नरसिंहपुर में 45.04 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 47.59 प्रतिशत, गाडरवारा में 45.98 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 48.24 प्रतिशत, होशंगाबाद में 39.53 प्रतिशत, सोहागपुर में 47.72 प्रतिशत, पिपरिया में 50.50 प्रतिशत एवं उदयपुरा में 41.49 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया।

अपरान्ह 3 बजे तक हो चुका 55.79 प्रतिशत मतदान

इसके बाद दोपहर 3 बजे तक संसदीय क्षेत्र क्रं 17 होशंगाबाद में कुल 55.79 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें नरसिंहपुर में 54.03 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 57.95 प्रतिशत, गाडरवारा में 55.31 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 62.58 प्रतिशत, होशंगाबाद में 48.8 प्रतिशत, सोहागपुर में 56.94 प्रतिशत, पिपरिया में 61.00 प्रतिशत एवं उदयपुरा में 50.1 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया।

शाम 5 बजे तक हो चुका था कुल 63.44 प्रतिशत मतदान

प्राप्त जानकारी अनुसार शाम 05 बजे तक संसदीय क्षेत्र क्रं 17 होशंगाबाद में कुल 63.44 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें नरसिंहपुर में 63.14 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 66.62 प्रतिशत, गाडरवारा में 63.97 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 66.37 प्रतिशत, होशंगाबाद में 57.54 प्रतिशत, सोहागपुर में 64.69 प्रतिशत, पिपरिया में 68.70 प्रतिशत एवं उदयपुरा में 57.41 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया।